WhatsApp Payments: अब चैट की तरह आसानी से भेजें पैसे, कैसे बैंक अकाउंट को लिंक कर भेजें पैसे

Updated on 15-Sep-2021
HIGHLIGHTS

WhatsApp Payments फीचर अब सभी यूजर्स के लिए हो गया उपलब्ध

ऐसे लिंक करें बैंक अकाउंट को व्हाट्सऐप से

जानें कैसे काम करता है व्हाट्सऐप का पेमेंट सिस्टम

WhatsApp Payments (व्हाट्सऐप पेमेंट) को नवम्बर 2020 में लॉन्च किया गया था लेकिन यह फीचर केवल चुनिन्दा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। WhatsApp Payments (व्हाट्सऐप पेमेंट) फीचर से यूजर्स अपने बैंक अकाउंट से दूसरे व्हाट्सऐप यूजर (WhatsApp user) को पैसा भेज (money transfer) सकते हैं। ट्रान्सफर के लिए मैसेज जैसा आइकॉन इंटरफेस में शामिल किया गया है जहां ट्रान्सफर किया गया अमाउंट, उपयोग किया गया बैंक अकाउंट और ट्रांजेक्शन ID आदि की जानकारी होती है। यह भी पढ़ें: बस एक मिनट में जाने कितने अन्य नंबर चल रहे हैं आपके नाम पर… ये रहा तरीका

हाल ही में व्हाट्सऐप के नए फीचर (WhatsApp new feature) को प्लेटफॉर्म पर सभी के लिए जारी किया गया है। WhatsApp Payments (व्हाट्सऐप पेमेंट) एक UPI आधारित सर्विस है जो भारत के लोकलाइजेशन रेगुलेशन के साथ मिलकर काम करती है। इसके ज़रिए आप अपने मोबाइल नंबर से UPI इनेबल्ड प्लेटफॉर्म जैसे Google Pay, BHIM UPI, PhonePe आदि पर पपीसे ट्रान्सफर कर सकते हैं। व्हाट्सऐप का यह भी कहना है कि प्लेटफॉर्म इंडिविजुअल यूजर का यूपीआई पिन भी कैप्चर नहीं करता है। यह भी पढ़ें: OMG! एक बार ले लिया ये Jio प्लान तो मिलेगा इतना कुछ फ्री और 2 साल की वैलिडिटी

How to use WhatsApp Payments feature (व्हाट्सऐप पेमेंट फीचर का उपयोग कैसे करें)

व्हाट्सऐप के इस फीचर से पैसे रिसीव कैसे करें

व्हाट्सऐप के इस फीचर से पैसे कैसे भेजें

  • व्हाट्सऐप ओपन करें
  • रिसीवर के साथ अपनी चैट ओपन करें
  • स्क्रीन के बॉटम में अटैच आइकॉन पर क्लिक करें
  • दिए गए ऑप्शन में से पेमेंट पर क्लिक करें
  • WhatsApp Payments सेटअप होने के बाद यूजर को बस अमाउंट एंटर करना होगा
  • नेक्स्ट पर क्लिक करें
  • WhatsApp (व्हाट्सऐप) रिसीवर से पुष्टि करेगा और जिस बैंक अकाउंट से पैसे भेजे जाने हैं इसकी पुष्टि करेगा यह भी पढ़ें: कोई डेली लिमिट नहीं ये है BSNL का बेस्ट प्लान, देखे जियो, वीआई और एयरटेल के रिचार्ज
  • अब send Payment पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर UPI पिन डालें और इस तरह ट्रांजेक्शन पूर हो जाएगी

How to link bank account to WhatsApp (व्हाट्सऐप पर बैंक अकाउंट को लिंक कैसे करें)

यूजर्स एक्टिव बैंक अकाउंट को ऐड कर सकते हैं जो Unified Payments Interface (यूपीआई) सपोर्ट करता हो। बैंक अकाउंट पर लिंक्ड प्राइमरी फोन नंबर आपके व्हाट्सऐप अकाउंट से मैच करना चाहिए। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपने बैंक अकाउंट को व्हाट्सऐप (WhatsApp) से लिंक कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: हर रोज़ 2GB डाटा! Airtel, Jio हो या Vi और BSNL महज़ Rs 200 में ऑफर कर रहे हैं ढेरों शानदार Prepaid Plan

  • WhatsApp (व्हाट्सऐप) ओपन करें
  • स्क्रीन के टॉप राइट कोर्नर पर तीन डॉट मैन्यू विकल्प पर क्लिक करें
  • इस विकल्प पर जाकर सेटिंग्स ओपन करें
  • यहां पेमेंट ऑप्शन पर जाएं
  • न्यू अकाउंट ऐड करने के लिए टैप करें
  • WhatsApp Payments Terms और Conditions को एक्सेप्ट करें
  • वेरिफ़ाई वाया SMS पर टैप करें और अलाउ पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर दी गई बैंक की लिस्ट में से अपना बैंक चुनें
  • बैंक अकाउंट पर टैप कर के आप बैंक अकाउंट को व्हाट्सऐप पर लिंक कर पाएंगे
  • डेबिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट और एक्स्पायरी डेट से वेरिफाई करें
  • आखिर में डन पर क्लिक करें। यह भी पढ़ें: iPhone 13 की भारतीय कीमत, iPhone 12 से कम या ज़्यादा? सेल और प्राइस से जुड़ी सभी जानकारी…
Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :