WhatsApp ने यह घोषणा की है कि उसके यूजर्स अब WhatsApp Status पर 1 मिनट यानि 60 सेकंड तक के विडियो और ऑडियो क्लिक लगा सकते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको यह भी जानकारी दे देते है कि अभी तक WhatsApp पर केवल 30 सेकंड तक के ही वीडियो और ऑडियो क्लिक लगाये जा सकते थे। हालांकि अब इस क्षमता को दोगुना कर दिया गया है।
कंपनी ने अपने आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल से यह घोषणा की है कि, “यूजर्स अब स्टेटस पर 60 सेकंड तक की वीडियो और ऑडियो क्लिक लगा सकते हैं। 30 सेकंड के टाइम को अब दोगुना कर दिया गया है। इससे आप अपने आप को ज्यादा अच्छे से लोगों को एक्स्प्रेस कर सकते हैं।”
मेरी राय में मैं आपसे यह कह सकता हूँ कि इस सुविधा के व्हाट्सएप में आने के बाद से अब आप सामने वालों तक अपनी बात को बड़े वीडियो और ऑडियो क्लिप के द्वारा पहुंचा सकते हैं, ऐसा भी कह सकते है कि आप सही प्रकार से सामने वाले को समझा सकते हैं कि आखिर आप क्या कहना चाहते हैं। अब आप सामने वालों को कोई स्टोरी सुना सकते हैं। अब अपडेट्स को ज्यादा डीटेल में शेयर किया जा सकता है, इसके अलावा कॉम्प्लेक्स मैसेज आदि को भी अच्छे से कन्वे कर सकते हैं।
इसके अलावा अब आपको किसी भी वीडियो और ऑडियो क्लिप को स्प्लीट करने की भी जरूरत नहीं है। अभी तक ऐसा ही हो रहा था, आपको एक वीडियो को कई अलग अलग पार्ट्स में स्प्लीट करके इसे अपलोड करना पड़ रहा था। हालांकि अब इस काम को WhatsApp की ओर से आसान कर दिया गया है।
स्टेप 1: अपने फोन में व्हाट्सएप को ओपन करें।
स्टेप 2: अब आपको अपडेट्स पर जाना होगा, यह आपको स्क्रीन के बॉटम में जाना होगा।
स्टेप 3: अब आपको अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है, यहाँ आप प्लस आइकन पर जा सकते हैं।
स्टेप 4: अब वीडियो पर टैप करें।
स्टेप 5: अब आपको स्क्रीन के बॉटम में गैलरी आइकन नजर आ रहा होगा, इसपर टैप करें।
स्टेप 6: अब जो वीडियो आप लगाना चाहते हैं, उस वीडियो पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अगर आप इसे कुछ ही लोगों को दिखाना चाहते हैं तो आप ऑडियंस को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं।
स्टेप 8: सब करने के बाद अब इस वीडियो को स्टेटस पर लगाने के लिए सेन्ड आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 1: व्हाट्सएप एप को ओपन करें।
स्टेप 2: अब अपडेट्स पर क्लिक करें।
स्टेप 3: प्लस आइकन या पेंसिल आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब बॉटम राइट कॉर्नर पर, आपको एक माइक्रोफोन आइकन नजर आने वाला है, इसपर प्रेस करके होल्ड करें, और होल्ड किए हुए ही अपना ऑडियो रिकॉर्ड करना शुरू करें।
स्टेप 5: अब जैसे ही आप जो कहना चाहते हैं, वह कह चुके तो इस माइक्रोफोन आइकन से अपनी उंगली हटा लें।
स्टेप 6: अब आप इस ऑडियो क्लिप को सुन सकते हैं। इसके बाद आप इसे सेन्ड कर सकते हैं।