WhatsApp इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में अपना दबदबा बनाकर रखा है. यह ना केवल मैसेज भेजने के काम आता है बल्कि अब पैसे ट्रांसफर तक आप WhatsApp के जरिए कर सकते हैं. हालांकि, कई बार ऐसे लोगों को भी WhatsApp भेजने की जरूरत होती है जो बस वन टाइम होता है.
यानी एक बार मैसेज भेजने के बाद आप दोबारा उससे इंटरैक्ट नहीं करेंगे. लेकिन, आप उसका नंबर नहीं सेव करना चाहते हैं क्योंकि फिर आपकी कई पर्सनल स्टोरी और बाकी डिटेल्स पर वह नजर रख सकता है. WhatsApp पर आप बिना नंबर सेव किए भी किसी को मैसेज सेंड कर सकते हैं. इसके लिए कई तरीके हैं.
इसमें सबसे आसान तरीका है जिसको आप WhatsApp मैसेज भेजना चाहते हैं उसका नंबर आप अपने आपको चैट में भेज लें. फिर उस नंबर पर क्लिक करें. फिर आपको New Chat का बटन दिखेगा. इसके बाद आप उससे सीधे चैट कर सकते हैं. इसके लिए आपको उसके नंबर को सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: WhatsApp का ‘तगड़ा’ फीचर, बिना फोन नंबर होगी चैटिंग, टॉप क्लास होगी प्राइवेसी
इसके बाद दूसरा ऑप्शन वेब लिंक बनाना है. इससे आप वेब लिंक को जनरेट करके सीधे वॉट्सऐप चैट कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी ब्राउजर जैसे क्रोम में https://wa.me/[PhoneNumber] टाइप करना होगा. यहां पर आपको उसका फोन नंबर डालना होगा जिससे आप सीधे चैट करना चाहते हैं. फोन नंबर के साथ कंट्री कोड (+91) जरूर लगाएं.
तीसरे तरीके से Truecaller की मदद से बिना सेव वाले नंबर से वॉट्सऐप चैट किया जा सकता है. इसके लिए यह ऐप एक ऑप्शन देता है. Truecaller ऐप खोलने के बाद उस नंबर को सर्च करें जिससे आप चैट करना चाहते हैं. फिर उसके आगे दिए गए WhatsApp आइकन पर क्लिक करें. इससे वॉट्सऐप पर उस नंबर के साथ चैट बॉक्स ओपन हो जाएगा.
इसके अलावा आप एंड्रॉयड फोन में गूगल असिस्टेंट या आईफोन में सिरी की मदद से भी किसी नए नंबर से डायरेक्ट वॉट्सऐप चैट कर सकते हैं. इसके लिए आपको Hey Google बोलकर Send a WhatsApp to [Phone Number] बोलना होगा. फोन नंबर में उस नंबर को बताएं जिसको आप चैट भेजना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए WhatsApp बैन! इस सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला, जानें सबकुछ