WhatsApp हमारी लाइफ का सबसे अहम मैसेजिंग ऐप बन चुका है. इससे करोड़ों लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज करते हैं. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए WhatsApp नए-नए फीचर्स भी पेश करता रहता है. अब कंपनी ने एक जबरदस्त फीचर पेश किया है.
WhatsApp का यह फीचर कई यूजर्स के काफी काम आने वाला है. वॉट्सऐप का इस्तेमाल वीडियो कॉल करने वाले भी खूब करते हैं. उनलोगों के लिए यह फीचर काफी काम का है. WhatsApp के इस नए फीचर से यूजर्स कम लाइट वाली जगहों पर भी आसानी से वीडियो कॉल कर पाएंगे.
ज्यादातर फोन में एवरेज फ्रंट या सेल्फी कैमरा होता है. इससे दो लोग जब आपस में वीडियो कॉल पर होते हैं तो कुछ लाइट की दिक्कत का सामना करना पड़ता है. विजुअल्स या वीडियो के दौरान ग्रेन्स दिखते हैं. ऐसे में कंपनी का यह नया फीचर लो लाइट में भी बिना लोकेशन बदले वीडियो कॉल करने की सुविधा देगा.
यह भी पढ़ें: Flipkart पर Diwali सेल शुरू, धड़ाम हो गया iPhone 15 का दाम, अब बस इतने में उपलब्ध
यह फीचर्स ज्यादातर वॉट्सऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध हो चुका है. आपको अगर यह फीचर नहीं मिला है तो आप वॉट्सऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर सकते हैं.
इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करना होगा. इसके बाद आप किसी दोस्त को वीडियो कॉल करें. वीडियो कॉल के दौरान इंटरफेस के टॉप राइट कॉर्नर पर आपको बल्ब का आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
इससे आपका वीडियो सामने वाले को कम लाइट में भी बढ़िया दिखाई देगा. हालांकि, नॉर्मल रोशनी में आप इस आइकन को दोबारा क्लिक करके फीचर को बंद कर सकते हैं.
इसके अलावा कंपनी दूसरे भी कुछ फीचर्स ऐप में जोड़ रही है. नए अपडेट में स्टेटस अपडेट और वॉट्सऐप चैनल को लेकर नए फीचर्स जारी किये जा सकते हैं. आइफोन यूजर्स के लिए नया चैट थीम भी कंपनी लाने वाली है.
इससे यूजर्स डार्क और लाइट के अलावा दूसरे कलर को भी सेलेक्ट करके चैट थीम को बदल पाएंगे. वॉट्सऐप के बीटा वर्जन चलाने वालों को यह टूल मिल गया.जल्दी इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Jio Cinema होगा बंद! Hotstar पर आएगा IPL, मुकेश अंबानी का मास्टर स्ट्रोक और OTT का ‘बाप’ तैयार