कैसे कर सकते हैं व्हाट्सऐप पर डाटा कंट्रोल?

Updated on 23-Apr-2018
HIGHLIGHTS

इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं कि किस तरह व्हाट्सऐप में डाटा और स्टोरेज यूसेज को कंट्रोल किया जा सकता है.

व्हाट्सऐप पर अक्सर हम कई ग्रुप्स में शामिल होते हैं जहाँ कभी वीडियोज़ तो कभी इमेज और GIF आती हैं और ये डाटा ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाता है. कभी-कभी तो कुछ डाटा बिल्कुल हमारे काम का नहीं होता है, लेकिन फिर भी ऐसे वीडियोज़ और पिक्चर की वजह से हमारा इन्टनेट बैलेंस कम हो जाता है. 

अगर हम व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में बदलाव कर दें तो हम अपना इन्टरनेट डाटा बचा सकते हैं. सेटिंग्स में बदलाव करने से हम जब कोई वीडियो, इमेज या ऑडियो डाउनलोड करना चाहेंगे तब ही वो डाउनलोड होगा. आइए जानते हैं कि किस तरह अपना डाटा बचाया जा सकता है. 

  • सबसे पहले व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाएँ.

  • यहाँ दिए गए डाटा एंड स्टोरेज यूसेज विकल्प को चुनें.

  • यहाँ व्हेन यूज़िंग मोबाइल डाटा पर टैप करें.

 

 

  • यहाँ सभी विकल्पों पर लगे चेक बॉक्स को हटाकर ओके कर दीजिए.

Agent 001

I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill.

Connect On :