इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं कि किस तरह व्हाट्सऐप में डाटा और स्टोरेज यूसेज को कंट्रोल किया जा सकता है.
व्हाट्सऐप पर अक्सर हम कई ग्रुप्स में शामिल होते हैं जहाँ कभी वीडियोज़ तो कभी इमेज और GIF आती हैं और ये डाटा ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाता है. कभी-कभी तो कुछ डाटा बिल्कुल हमारे काम का नहीं होता है, लेकिन फिर भी ऐसे वीडियोज़ और पिक्चर की वजह से हमारा इन्टनेट बैलेंस कम हो जाता है.
अगर हम व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में बदलाव कर दें तो हम अपना इन्टरनेट डाटा बचा सकते हैं. सेटिंग्स में बदलाव करने से हम जब कोई वीडियो, इमेज या ऑडियो डाउनलोड करना चाहेंगे तब ही वो डाउनलोड होगा. आइए जानते हैं कि किस तरह अपना डाटा बचाया जा सकता है.
सबसे पहले व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाएँ.
यहाँ दिए गए डाटा एंड स्टोरेज यूसेज विकल्प को चुनें.
यहाँ व्हेन यूज़िंग मोबाइल डाटा पर टैप करें.
यहाँ सभी विकल्पों पर लगे चेक बॉक्स को हटाकर ओके कर दीजिए.