WhatsApp पर ऐसे छिपाएं चैट, कोई चाहकर भी पढ़ नहीं पाएगा पर्सनल मैसेज, बस 3 क्लिक में हो जाएगा काम

WhatsApp पर ऐसे छिपाएं चैट, कोई चाहकर भी पढ़ नहीं पाएगा पर्सनल मैसेज, बस 3 क्लिक में हो जाएगा काम

WhatsApp का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. यह बेहद ही लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. हालांकि, कई बार लोगों को इसको लेकर कुछ प्राइवेसी की टेंशन होती है. कई लोग कुछ चैट्स को डिलीट किए बिना प्राइवेट रखना चाहते हैं. इसके लिए आर्काइव फीचर एक ऑप्शन है.

हालांकि, इसको ऐप से कोई भी एक्सेस कर सकता है. ऐसे में आपको उस तरीके को जानना चाहिए जिससे आप चैट को ऐसे छिपा पाएंगे कि कोई उसे एक्सेस नहीं कर पाएगा. सिक्योरिटी भी काफी तगड़ी रहेगी. इससे कोई भी आपके चैट्स को बिना आपकी मर्जी के ओपन नहीं कर पाएगा.

चलिए आपको WhatsApp के इस जबरदस्त सिक्योरिटी फीचर के बारे में बताते हैं. आगे बढ़ने से पहले एक बार फिर से बता दें हम आर्काइव चैट की बात नहीं कर रहे हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. यहां पर स्टेप बाय स्टेप आपको पूरा तरीका बता रहे हैं.

WhatsApp पर चैट छिपाने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:

सबसे पहले अपने Android स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन करें.

अब उस चैट को सेलेक्ट जिसे आप छिपाना चाहते हैं.

अपनी स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर तीन डॉट वाले आइकन पर टैप करें.

यहाँ पर आपको “Lock Chat” का ऑप्शन मिलेगा. उसपर टैप करें.

आपकी स्क्रीन पर “Keep this chat locked and hidden” का एक पॉप अप दिखाई देगा.

चुने हुई चैट को लॉक करने के लिए “Continue” पर टैप करें.

इस तरह आप उन व्हाट्सऐप चैट को लॉक कर सकते हैं. जिन्हें केवल आपके फोन के बायोमेट्रिक्स-फेस या फिंगरप्रिंट के जरिए से ही खोला जा सकता है. एक बात का ध्यान रखें जब चैट लॉक हो जाते हैं तो नोटिफिकेशन कंटेंट और कॉन्टैक्ट छिप जाते हैं. नोटिफिकेशन में लॉक चैट को लेकर WhatsApp: 1 new message दिखाई देगा.

चैट को अनलॉक करने के लिए:

यदि आप इन चैट को अनलॉक करना चाहते हैं तो “Locked Chats” फोल्डर पर जाएँ. उस चैट को सेलेक्ट करें जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं. तीन डॉट वाले आइकन पर टैप करें और फिर “Unblock chat” पर टैप करें.

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo