ऐसे ट्रान्सफर करें अपने पेटीएम अकाउंट से किसी के पेटीएम अकाउंट में पैसे

Updated on 14-Aug-2018
HIGHLIGHTS

इस प्रक्रिया के तहत आप आपने डेबिट क्रेडिट या पेटीएम बैलेंस के जरिये किसी के पेटीएम अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं. एक बार में Rs. 5000 तक की बड़ी राशि भेजी जा सकती है.

वैसे तो भारतीय बाज़ार में इस समय आपको कई सरकारी और गैरसरकारी डिजिटल पेमेंट ऐप्स मिल जायेगे. हालाँकि इसमें से पेटीएम एक ऐसा ऐप है जो लोगों में अच्छा खासा लोकप्रिय है. पेटीएम डिजिटल पेमेंट ऐप है और इसके जरिये आप किसी के पेटीएम अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं. साथ ही इसके जरिये आप किसी के बैंक अकाउंट में भी पैसे भेज सकते हैं. जब आप किसी के पेटीएम अकाउंट में पैसे भेजते हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है, हालाँकि जब आप बैंक अकाउंट में पैसे भेजते हैं तो आपको कुछ चार्ज देना पड़ता है. हम यहाँ आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने पेटीएम अकाउंट से किसी दूसरे पेटीएम अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं. अमेज़न इन ब्लूटूथ स्पीकर्स पर दे रहा है डिस्काउंट

1. सबसे पहले आपको पेटीएम ओपन करना है और फिर सबसे ऊपर मौजूद सबसे पहले ऑप्शन पे/स्कैन (Pay/Scan) पर क्लिक करना है.

 

2. इसके बाद आपके सामने एक नई फॉर्म ओपन होगा, अब आपको जिस पेटीएम अकाउंट में पैसे भेजने हैं उसका नंबर टाइप करना होगा या नीचे इनेबल कैमरा ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

 

3. अब नंबर डालने के बाद नीचे अमाउंट डालने का ऑप्शन दिखाई देगा. नंबर और अमाउंट डालने के बाद प्रोसीड (Proceed) पर क्लिक करें.

 

4. अब आपके सामने स्क्रीन पर जिस पेटीएम अकाउंट होल्डर का नाम और नंबर दिखाई देगा और नीचे एक ऑप्शन नज़र आएगा प्रोसीड तो पे एंड अमाउंट (Proceed to Pay Rs. 1), इस पर क्लिक करें.

 

5. अब स्क्रीन पर आपको पेमेंट करने का ऑप्शन नज़र आएगा, आप पेमेंट मोड सेलेक्ट कर सकते हैं. आप भीम यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिये पे कर सकते हैं. हमने डेबिट कार्ड के जरिये पेमेंट किया है. सबसे नीचे पे नाउ (Pay Now) का ऑप्शन नज़र आएगा. सारी इनफार्मेशन भरने के बाद पे नाउ (Pay Now) पर क्लिक करें.

 

6. अब आपको स्क्रीन पर ओटीपी का ऑप्शन नज़र आएगा. आपके डेबिट कार्ड के साथ रजिस्टर फ़ोन नंबर पर ओटीपी नंबर जायेगा. जैसे ही आप ओटीपी नंबर डालेंगे और नीचे सबमिट (Submit) ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको पेमेंट हो जाने की इनफार्मेशन मिलेगी.

Agent 001

I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill.

Connect On :