कभी कभी गलती से आप किसी को ईमेल कर रहे होते हैं और वह किसी और को चला जाता है, शायद मैं सही कह रहा हूँ आपके साथ ही कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा, क्या मैंने सही कहा न? आपको अपने बॉस को कोई और मेल करना होता है और आप काम के प्रेशर में उन्हें कोई और मेल कर देते हैं। इसके बाद आपको याद आता है कि आपने जो मेल किया है वह गलत हो गया है, या कभी कभी ऐसा भी हुआ होगा कि मेल आपके बॉस के पास पहुँच जाता है, और फिर उसके लिए आपको काफी डांट पड़ती है और वहां आपसे पूछा जाता है कि आपसे ऐसा हुआ कैसे, आपने गलत मेल किया कैसे और न जाने कितने ही और सवाल वहां उठने लगते हैं। क्योंकि बॉस के साथ कई लोगों को आपने उस मेल को सीसी भी किया होता है, इसके बाद आपकी इज्जत की जो वाट लगती है वह किसी से छिपा नहीं है। यह भी पढ़ें: ये हैं Reliance Jio 3 टॉप सेलिंग रिचार्ज प्लान, 168GB तक डेटा और फ्री कॉल करते हैं ऑफर
अगले दिन से आप ऑफिस में थोड़ा अच्छा महसूस नहीं करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपसे गलती से कोई मेल हो भी गया है तो आप उसे कुछ समय के लिए रोक सकते हैं होल्ड का सकते हैं, उसे अन्डू कर सकते हैं। जो आप भी मेल आप करते हैं वह कुछ समय के लिए रुक जाता है और जो समय आप देते हैं उतने समय के बाद जाता है जैसे मान लीजिये आपने उस मेल की शेड्यूलिंग कर दी हो। इसके बाद आपको अपनी गलती सुधारने के कुछ समय मिल जायेगी इससे आपकी इज्जत का भी फालूदा नहीं होगा, और आप उस मेल को फिर से सही करके भेज सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे हम ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस अपने जीमेल की सेटिंग में जाना है और इन सिम्पल चरणों को फॉलो करना हैं। यह भी पढ़ें: Gaming Headphones पर आज पाएं ज़बरदस्त डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर
सबसे पहले आप जीमेल अकाउंट में जाएँ इसके बाद लैब फीचर के हरे रंग के बटन पर क्लिक करे। अब यहाँ आपको “Undo Send” दिखाई देने लगेगा, उसे सक्रीय या एक्टिव कर दीजिये। यह भी पढ़ें: BSNL ने यूजर्स को दिया धमाकेदार तोहफा! साल भर चलने वाले इस प्लान में मिलता है सबकुछ अनलिमिटेड
ऐसा करने के बाद अब जब भी आप कोई मेल भेजेंगे उसके साथ आपको एक अन्डू का विकल्प भी दिखाई देगा। इस बात का भी ख़ास ख्याल रखें कि यह महज़ 5 सेकंड के लिए ही वैध होता है, लेकिन आप इस समय को घटा बढ़ा भी सकते हैं। यह भी पढ़ें: Vi VS Airtel: कौन दे रहा है 79 रुपये में सबसे ज्यादा बेनेफिट्स