चैनल को सब्सक्राइब करने के बाद उस पेज द्वारा जब भी कोई नई वीडियो पब्लिश की जाएगी तो वो आपकी सब्सक्रिप्शन फीड में नज़र आएगी.
यूट्यूब ऐप पर हम कई तरह से नए वीडियोज़ देखते हैं जिसमें ट्रेंडिंग वीडियोज़ फीचर या सर्चबार में वीडियो सर्च कर के देखना शामिल है लेकिन साथ ही अगर हमें एक यूट्यूब चैनल पर आने वाली लगभग सभी वीडियोज़ पसंद आती हैं तो हम उसे सब्सक्राइब कर सकते हैं.
हर बार अपने पसंदीदा यूट्यूब चैनल को सर्च कर के वीडियो देखने से बेहतर तरीका होता है कि हम उस चैनल को सब्सक्राइब कर लें. चैनल को सब्सक्राइब करने के बाद उस पेज द्वारा जब भी कोई नई वीडियो पब्लिश की जाएगी तो वो आपकी सब्सक्रिप्शन फीड में नज़र आएगी.
अपने फोन में यूट्यूब ऐप ढूँढ कर उसे खोलें.
जो चैनल सब्सक्राइब करना चाहते हैं उसे सर्च करें और पेज के नीचे दिए गए सब्सक्राइब बटन पर टैप करें.
इसके अलावा अगर आप कोई वीडियो देख रहे हैं और जिस पेज से यह वीडियो पब्लिश किया गया है उसे सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो वीडियो के नीचे मौजूद सब्सक्राइब बटन पर टैप कर के आप चैनल सब्सक्राइब कर सकते हैं.
सब्सक्राइब किए गए पेजेस की वीडियोज़ देखने के लिए स्क्रीन के नीचे दिए गए सब्सक्रिप्शन विकल्प पर टैप करें.