तेज़ ऐप के लिए हाल ही में यह अपडेट आया है जिसके ज़रिए आप अब चैट भी कर सकते हैं.
तेज़ ऐप के बारे में हम यह तो जानते हैं कि मनी ट्रांसफर करने के लिए इस ऐप का काफी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर बात करें चैट की तो आप अब इस ऐप के ज़रिए चैट भी कर सकते हैं. तेज़ ऐप के लिए हाल ही में यह अपडेट आया है जिसके ज़रिए आप अब चैट भी कर सकते हैं.
हालाँकि यह फीचर अभी सभी तेज़ यूज़र के लिए उपलब्ध नहीं है. इस फीचर को जारी किया जा चुका है और धीरे-धीरे ये सभी यूज़र्स को प्राप्त होगा.
तेज़ ऐप पर चैट करने के लिए आपको अपने फोन में तेज़ ऐप खोलना होगा और जिस यूज़र के साथ चैट करना चाहते हैं उसके नाम पर जाना होगा.
यहाँ आपको एक पे और रिक्वेस्ट विकल्प के साथ ही चैट आइकॉन दिखाई देगा. जिस पर टैप कर के आप चैट शुरू कर सकते हैं.
अगर आपके ऐप में यह फीचर शो नहीं हो रहा है तो आप अपने ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट कर सकते हैं या फिर अपने ऐप तक यह अपडेट पहुँचने का इंतज़ार कर सकते हैं.