कुछ यूज़र्स को व्हाट्सऐप चैट को स्टार करना नहीं आता है, यूज़र्स की सहायता के लिए हमने इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताया है कि किस तरह आप कोई चैट स्टार या बुकमार्क कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप पर किसी मैसेज पर बुकमार्क लगाने या मैसेज को स्टार करने से यह फायदा होता है कि आप उस मैसेज को आसानी से स्टार्ड मैसेज में पढ़ कर सकते हैं और आपको पूरी चैट में वो मैसेज ढूंढने की ज़रूरत नहीं पड़ती. यह फीचर नोट्स की तरह काम करता है. किसी मैसेज को स्टार करने के बाद इन्फो बटन के आगे स्टार बटन का बटन दिखता है जिसे टच कर के आप स्टार्ड मैसेज पढ़ सकते हैं. फिल्पकार्ट के रिपब्लिक डे सेल में इन डिवाइसेस पर है डिस्काउंट
कुछ यूज़र्स को व्हाट्सऐप चैट को स्टार करना नहीं आता है, यूज़र्स की सहायता के लिए हमने इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताया है कि किस तरह आप कोई चैट स्टार या बुकमार्क कर सकते हैं. आइए इस आर्टिकल पर एक नज़र डाल लेते हैं.
किसी भी मैसेज को स्टार करने के लिए पहले वो चैट खोलें जिसका मैसेज आपको स्टार करना है.
चैट खोलने के बाद उस मैसेज को सिलेक्ट करें जिसे आप स्टार करना चाहते हैं.
मैसेज को सिलेक्ट करने के बाद ऊपर दिए गए स्टार पर टैप करें.
स्टार किए गए मैसेजेस को देखने के लिए सर्च बार के बराबर में दिए गए विकल्पों पर क्लिक करें.
यहाँ दिए गए स्टार्ड मैसेज विकल्प को खोलने पर आप स्टार्ड मैसेज पढ़ सकते हैं.