हम इस आर्टिकल में फेसबुक मैसेंजर के ज़रिए लाइव लोकेशन शेयर करने का तरीका बता रहे हैं.
फेसबुक ने पिछले साल अपने मैसेंजर एप्लिकेशन में लाइव लोकेशन शेयर फीचर शामिल किया था. लाइव लोकेशन के ज़रिए आप आसानी से अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं. अगर आप अपने किसी दोस्त को लोकेशन पर बुलाना चाहते हैं और उन्हें सही पता नहीं बता पा रहे हैं तो आप लाइव लोकेशन शेयर कर के अपना काम आसान बना सकते हैं.
फेसबुक मैसेंजर द्वारा शेयर की गई लोकेशन 60 मिनट तक देखी जा सकती है और अगर आप अपनी लोकेशन शेयर करना नहीं चाहते हैं तो स्टॉप बटन पर टैप कर के आप इसे बंद कर सकते हैं. हम इस आर्टिकल में फेसबुक मैसेंजर के ज़रिए लाइव लोकेशन शेयर करने का तरीका बता रहे हैं.
जिस यूज़र के साथ आप लोकेशन शेयर करना चाहते हैं उसके नाम पर टैप करें.
यहाँ दिए गए {+} साइन पर टैप करें.
यहाँ दिए गए लोकेशन विकल्प पर टैप करें.
अब आप नीचे दिए गए शेयर लाइव लोकेशन फॉर 60 मिनट पर टैप कर के अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं.