इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपने फोन में मौजूद जीमेल ऐप के ज़रिए कोई भी ईमेल भेज सकते हैं.
जीमेल एक गूगल की ऐसी सर्विस है जिसके ज़रिए हम अपने कई ज़रूरी ऑफिशियल काम करते हैं और लोगों से संपर्क करते हैं. जीमेल के ज़रिए ईमेल करना हो या कोई डॉक्यूमेंट शेयर करना हो, हम सभी काम चुटकियों में कर सकते हैं.
अगर आपने हाल ही में जीमेल अकाउंट इस्तेमाल करना शुरू किया है और इसके ज़रिए ईमेल भेजने का तरीका जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं. आज हम इस आर्टिकल में जीमेल के ज़रिए ईमेल भेजने का तरीका बता रहे हैं.
इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपने फोन में मौजूद जीमेल ऐप के ज़रिए कोई भी ईमेल भेज सकते हैं.
अपने फोन में जीमेल ऐप ढूंढ कर खोलें.
स्क्रीन के नीचे दाईं ओर मौजूद पेंसिल आइकॉन पर टैप करें.
टू में जिस व्यक्ति को आप ईमेल करना चाहते हैं उसका ईमेल एड्रेस लिखें और सब्जेक्ट में ईमेल का टॉपिक लिखें.
कम्पोज़ ईमेल पर ईमेल टाइप लिखें और ऊपर बने एरो पर टैप कर के मेल सेंड करें.
अगर आप कोई इमेज मेल में अटेच करना चाहते हैं तो स्क्रीन के टॉप पर बने लिंक आइकॉन पर टैप करें.
अब यहाँ अटेच फाइल विकल्प चुनें.
जिस फोल्डर से आ फाइल भेजना चाहते हैं वहाँ से फाइल चुन कर आगे भेज सकते हैं.