शेड्यूल राइड्स दिन में हर समय उपलब्ध रहती है. इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपनी एडवांस राइड शेड्यूल कर सकते हैं.
उबर ऐप के ज़रिए हम तुरंत तो कैब्स बुक कर ही सकते हैं लेकिन साथ ही इसके शेड्यूल राइड फीचर का फायदा उठा कर 15 मिनट से 30 दिन तक के लिए एडवांस राइड शेड्यूल कर सकते हैं. आप ड्राइवर से मैच करने से पहले तक किसी भी समय यह रिक्वेस्ट कैंसल कर सकते हैं या बदल सकते हैं और इसके लिए कोइ चार्ज नहीं लगेगा. ड्राइवर से कनेक्ट करने के बाद रिक्वेस्ट कैंसल करने पर नार्मल कैंसलेशन चार्ज लगेगा.
शेड्यूल राइड्स दिन में हर समय उपलब्ध रहती है. इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपनी एडवांस राइड शेड्यूल कर सकते हैं.
वेयर टू? बार के दाईं ओर मौजूद कार आइकॉन पर टैप करें.
तारीख और 15 मिनट का विंडो टाइम चुनें और सेट पिक अप विंडो पर टैप करें.
आपकी कर्रेंट लोकेशन ऑटोमेटिकली पिक अप लोकेशन बन जाएगी इसे बदलने के लिए आप इसे एडिट कर सकते हैं.
जहाँ जाना चाहते हैं वो डेस्टिनेशन चुनें.
यहाँ आपको किराये की जानकारी मिलेगी इसके बाद आप शेड्यूल गो पर टैप कर सकते हैं.