इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप वीडियोज़ को बाद में देखने के लिए सेव कर के रख सकते हैं और खाली समय में इन्हें देख सकते हैं.
अगर आप यूट्यूब पर वीडियोज़ देखना पसंद करते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है. अक्सर ऐसा होता है कि हमें कोई वीडियो देखनी होती है लेकिन व्यस्त होने के कारण हम उसे देख नहीं पाते और बाद में देखने के लिए उसे काफी ढूँढना पड़ता है. आज हम एक ऐसा ट्रिक बता रहे हैं जिसके ज़रिए आप यूट्यूब पर वीडियो को वॉच लेटर में सेव कर के रख सकते हैं.
इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप वीडियोज़ को बाद में देखने के लिए सेव कर के रख सकते हैं और खाली समय में इन्हें देख सकते हैं.
जिस वीडियो को आप देख रहे है उसे वॉच लेटर में सेव करने के लिए वीडियो के नीचे दिए गए ऐड टू विकल्प पर टैप करें.
अब यहाँ आए वॉच लेटर विकल्प पर टैप कर के आप वीडियो को बाद में देखने के लिए सेव कर सकते हैं.
अगर आप वीडियोज़ लिस्ट में से कोई वीडियो बाद में देखने के लिए सेव करना चाहते हैं तो वीडियो के दाईं ओर मौजूद थ्री डॉट्स आइकॉन पर टैप करें.
यहाँ मौजूद ऐड टू वॉच लेटर विकल्प पर टैप कर के आप वीडियो को सेव कर सकते हैं.
वॉच लेटर वीडियोज़ को ऐसे देखें.
यूट्यूब ऐप खोलकर नीचे की ओर स्थित लाइब्रेरी विकल्प पर जाएँ.
अब वॉच लेटर विकल्प पर टैप करें.
यहाँ आपके द्वारा सेव की गई वीडियोज़ की लिस्ट आपको मिल जाएगी, जो वीडियो आप देखना चाहते हैं वो प्ले कर सकते हैं.