पिछले कुछ समय से सोशल नेटवर्किंग साइट पर Sarahah नाम के ऐप के काफी चर्चे हैं. कुछ ही महीने पहले लॉन्च हुए इस ऐप ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये ऐप मिस्त्र और सऊदी अरब जैसे देशों में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, लेकिन अब अचानक से Sarahah App भारत में चर्चा का विषय बन गया है और इसे लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है.
Sarahah एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए आप गुमनाम रूप से मैसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं. यानि इस ऐप का इस्तेमाल कर के यूजर बिना नाम बताए मैसेज भेज या रिसीव कर सकते हैं.
इसके इस्तेमाल के लिए आपको Sarahah पर प्रोफाइल बनानी होगी, जिसे कोई भी देख सकता है. बिना लॉगिंग के भी लोग आपकी प्रोफाइल देख सकते हैं और मैसेज छोड़ सकते हैं. अगर यूजर लॉग इन कर के भी मैसेज भेजता है तो भी डिफॉल्ट तौर पर मैसेज भेजने वाले का नाम ज़ाहिर नहीं होता है. लेकिन यूजर अगर चाहे तो अपनी पहचान टैग कर सकता है.
रिसीवर के पास सभी इनकमिंग मैसेज इनबॉक्स में मिलेंगे और आप उन मैसेज को प्लैग, डिलीट, रिप्लाई या फेवरेट भी मार्क कर सकते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले और ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
हालांकि, यह ऐप बेहद लोकप्रिय हो रहा है लेकिन बिना पहचान बताए ऐप से भेजे जाने वाले मैसेज से नुकसान होने का भी खतरा है. ऐप स्टोर पर कई रिव्यू में भी इस बात को लेकर चेतावनी दी गई है. एक और रिव्यू में बताया गया है कि कई लोगों को नफ़रत भरे मैसेज भी मिल रहे हैं.
अब ऐप के डेवलेपर्स भी इस ऐप की प्राइवेसी फीचर में सुधार कर इसे बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. ताकि आप सर्च रिजल्ट से अपना प्रोफाइल हटा सकें. सेंडर को ब्लॉक कर सकें और अनऑथराइज्ड यूजर को अपनी प्रोफाइल एक्सेस करने से भी रोक सकें.
हालांकि ये पहला ऐप नहीं है जिसमें गुमनाम तरीके से आप मैसेज भेज सकते हैं. Yik Yak, Secret, और Whisper जैसे दूसरे लोकप्रिय ऐप भी हैं जिनका इस्तेमाल भी बिना पहचान जाहिर किए मैसेज भेजने के लिए किया जाता है.
Sarahah ऐप का ज्यादा फोकस सोशल मीडिया की जगह मैसेजिंग पर है. इसलिए दूसरे यूज़र की प्रोफाइल पर जाने से आपको कुछ नहीं मिलेगा, जब तक वो खुद पोस्ट पब्लिक ना करें. फिलहाल, Sarahah ऐप काफी लोकप्रिय है लेकिन देखना होगा कि ये ऐप कब तक अपनी लोकप्रियता कायम रख पाता है.