अगर आप Android डिवाइस पर कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं, वो भी किसी बिल्ट-इन कॉल रिकॉर्डर और किसी ऐप के ज़रिये, तो हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह ऐसा कर सकते हैं। वहीँ iPhone के लिए एक सेकंड डिवाइस का होना अच्छा है जिससे आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
जहाँ एंड्राइड फ़ोन में कॉल रिकॉर्ड आसान है वहीं अगर आप iPhone में भी ऐसा करना चाहते हैं तो आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप iPhone में भी कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। खास तौर पर भारत में iPhone पर कॉल रिकॉर्ड का जल्दी कोई ऑप्शन आपको नहीं मिलता है। App Store पर यूँ तो कई रिकॉर्डर ऐप्स हैं लेकिन काम की ऐप का पता लगाना मुश्किल है और अगर हैं भी तो वे पैर मिनट के मुताबिक यूज़र्स से चार्ज लेती हैं।
इससे पहले आपको एक खास बात बता दें कि बिना यूज़र्स की परमिशन के आप कॉल रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं। ऐसे में अगर यूज़र्स आपके द्वारा रिकॉर्ड की जा रही कॉल को लेकर सहज नहीं हैं तो आप व्ही पर रिकॉर्डिंग रोक दें।
Android पर ऐसे करें कॉल रिकॉर्ड
Cube Call Recorder को डाउनलोड करें
अपने एंड्राइड फ़ोन पर ऐप को खोलें
ऐप को परमिशन दें
Enable Overlay पर टैप करें
इस बात का ध्यान रखें कि सेटिंग्स में जाकर battery optimisation को Cube Call Recorder के लिए डिसेबल रखें
किसी कॉल को रिसीव करें या किसी को कॉल करें
Cube ऑटोमेटिकली कॉल रिकॉर्ड करेगा
iPhone पर ऐसे करें कॉल रिकॉर्ड
iPhone पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको एक दुसरे डिवाइस की ज़रुरत पड़ती है। ऐसे में अगर आपके पास Android phone आपके साथ है तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Cube Call Recorder को अपने Android phone में डाउनलोड करें
ऊपर दिए गए इनेबल कॉल रिकॉर्डर के स्टेप्स को फॉलो कर इनेबल करें
अगर आपके एंड्राइड में इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डर है तो ऐसा करने की ज़रुरत नहीं है
अपने iPhone से Android phone पर कॉल करें
Android phone की कॉल को रिसीव करें
iPhone पर Add Call पर टैप करें
अपने कांटेक्ट लिस्ट से किसी भी नंबर को कॉल करें .
रिसीव होने के बाद iPhone पर Merge calls पर टैप करें
अगर Android phone पर कॉल रिकॉर्डर ठीक से काम कर रहा है तो आपकी कांफ्रेंस कॉल को ऑटोमेटिकली रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा
कॉल खत्म होने के बाद आपके Android phone पर रिकॉडिंग उपलब्ध होगी