अगर आप फोनपे का इस्तेमाल नहीं जानते हैं और इस ऐप के ज़रिए रिचार्ज करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं.
फोनपे ऐप एक ऐसा ऐप है जिसके ज़रिए हम पेमेंट कर के चुटकियों में बहुत से काम कर सकते हैं. देश को डिजिटल बनाने में फोनपे और पेटीएम जैसे ऐप्स का काफी योगदान है. लोग तेज़ी से कैशलेस ट्रांजेक्शन की ओर रुख कर रहे हैं. चाहे मोबाइल रिचार्ज हो या DTH रिचार्ज या कोई और अन्य ट्रांजेक्शन, हम फोनपे के इस्तेमाल से कम समय में घर बैठे अपने ये काम कर सकते हैं और साथ ही ऐप पर मिल रहे कैशबैक ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं.
अगर आप फोनपे का इस्तेमाल नहीं जानते हैं और इस ऐप के ज़रिए रिचार्ज करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं. फोनपे से रिचार्ज करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट से फोनपे वॉलेट में पैसे डालने होंगे.
अपने फ़ोन में फोनपे ऐप खोलें.
पेज के नीचे की ओर मौजूद विकल्पों में से मोबाइल या DTH विकल्प चुनें.
जिस मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करना चाहते हैं वो नंबर डालें और उससे सम्बंधित ज़रूरी जानकारी भरें, तथा जितने रुपये का रिचार्ज करना चाहते हैं वो रकम डाल कर रिचार्ज बटन पर टैप करें.
DTH रिचार्ज करने के लिए DTH विकल्प पर जाएँ और ऑपरेटर चुनें.
यहाँ अपना व्यूइंग कार्ड नंबर (VC ) डालें और कन्फर्म पर टैप करें.