अगर आप भी मोबाइल में डाउनलोड करते हैं ‘एंटीवायरस ऐप्स’, तो इसे पढ़ें

Updated on 18-Mar-2019
HIGHLIGHTS

ऑस्ट्रिया की एंटीवायरस टेस्टिंग कंपनी AV-Comparatives की एक ताज़ा रिपोर्ट जारी हुई है जिसके मुताबिक यूज़र्स द्वारा डाउनलोड किये जाने वाले ऐप्स उनके काम नहीं आते हैं।

लैपटॉप या डेस्कटॉप का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स आये दिन कोई न कोई एंटीवायरस ऐप्स का इस्तेमाल तो करते ही रहते हैं जिससे उनके डिवाइस को कोई भी वायरस नुकसान न पहुंचा सके। ऐसे में यूज़र्स अपने मोबाइल पर कई तरह के antivirus ऐप्स डाउनलोड करते हैं और समय-समय- पर इसे बदलते भी रहते हैं। वहीँ स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल से अब ज्यादातर यूज़र्स का यह भी मानना है कि फोन की सिक्योरिटी के लिए भी एंटीवायरस ऐप का होना बहुत ही जरूरी है। इसी से सम्बंधित हाल ही में ऑस्ट्रिया की एक रिपोर्ट का खुलासा हुआ है जिसमें यह बात सामने आयी है कि प्लेस्टोर पर मौजूद ज्यादातर एंटीवायरस ऐप्स किसी काम के नहीं हैं।

जिस तरह डेस्कटॉप पर हम सिक्योरिटी के लिए एंटीवायरस ऐप्स डाउनलोड करते हैं वैसे ही करोड़ों की संख्या में यूज़र्स अपने मोबाइल फोन की सिक्योरिटी के लिए एंटीवायरस ऐप्स को डाउनलोड करते हैं जिससे उनका डिवाइस और डाटा सुरक्षित रह सके। वहीँ अगर इस नई रिपोर्ट के बारे में बात करें तो इसके मुताबिक ऐसा बिलकुल नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से ज़्यादातर एंटीवायरस ऐप्स किसी काम के नहीं होते हैं।

ये है AV-Comparatives की सर्वे रिपोर्ट

आपको बता दें कि ऑस्ट्रिया की एंटीवायरस टेस्टिंग कंपनी AV-Comparatives ने यह रिपोर्ट निकाली है जिसमें इस बात की जानकारी मिली है। कंपनी ने अपनी यह रिपोर्ट 250 एंटीवायरस ऐप पर सर्वे करके तैयार की है। सर्वे में शामिल 80 ऐप्स ही 2000 malicious apps में से 30% से ज्यादा को डिटेक्ट कर सकी। हालांकि इनमें से ज्यादातर का false alarm rate भी हाई देखने को मिला। इतना ही नहीं, AV-Comparatives ने अपने सर्वे में 138 से अधिक वेंडर्स की पॉप्युलर एंटीवायरस ऐप को शामिल किया था, ये सभी ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराई गयीं हैं।

आपको बता दें कि वेंडर्स की लिस्ट में कई चर्चित नाम शामिल शामिल हैं जिनमें Avast, AVG, BitDefender, Cheetah Mobile, DU Master, ESET, Falcon Security Lab, F-Secure, Google Play Protect, MalwareBytes, McAfee, Symantec और VSAR देखने को मिलते हैं।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भीा पढ़ें:

Mac App Store पर माइक्रोसॉफ्ट लेकर आया Office 365 apps

Huawei P30 का आधिकारिक वीडियो टीज़र Facebook पर जारी

 

Connect On :