हम इस आर्टिकल में मैसेंजर ऐप द्वारा ऑनलाइन गेम्स खेलने का तरीका बता रहे हैं.
आज के समय में लोग ज़्यादातर काम ऑनलाइन ही करते हैं चाहे वो खरीदारी हो, बिज़नेस हो या डेटिंग. छोटे से बड़े सभी काम आजकल ऑनलाइन किए जाते हैं. इन सब के साथ ही गेम्स के विषय पर बात करें तो लोग गेम्स भी ऑनलाइन खेलना पसंद करते हैं. फेसबुक ने यूज़र्स की आसानी के लिए अब मैसेंजर ऐप में ही गेम्स का विकल्प उपलब्ध कर दिया है.
मैसेंजर ऐप में यूज़र्स अपने दोस्तों और साथ ही अन्य यूज़र्स के साथ गेम्स खेल सकते हैं. हम इस आर्टिकल में मैसेंजर ऐप द्वारा ऑनलाइन गेम्स खेलने का तरीका बता रहे हैं. गेम खेलने के लिए दोनों प्लेयर्स को ऑनलाइन होना ज़रूरी है, या फिर एक यूज़र को अपने मूव के बाद दूसरे यूज़र के ऑनलाइन आने का इंतज़ार करना होगा.
जिस यूज़र के साथ आप मैसेंजर पर ऑनलाइन गेम खेलना चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक करें.
नीचे की ओर दिए गए {+} के साइन पर टैप करें.
यहाँ दिए गए गेम्स विकल्प को चुनें.
अब आप जो गेम खेलना चाहते हैं उसे चुन कर शुरू कर सकते हैं.