WhatsApp और Facebook Messenger की तरह ही इंस्टाग्राम में भी एक ऐसा फीचर जुड़ चुका है जिसकी मदद से अब यूज़र्स वॉइस मैसेज भी आसानी से भेज सकते हैं। यह फीचर हाल ही में फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम में किये गए अपडेट के बाद सामने आया है।
हाल ही में फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम को अपडेट किया गया है। अपडेट के मुताबिक इस ऐप में एक नया फीचर ऐड किया गया है। यह नया फीचर भी ठीक उसी तरह से काम करता है जैसे कि WhatsApp और Facebook Messenger ऐप्स में ये फीचर पहले से ही मौजूद है। यूज़र्स अब किसी भी प्राइवेट चैट या ग्रुप पर एक मिनट तक का लम्बा audio message भेज सकते हैं। आपको बता दें कि यह अपडेट iOS और Android यूज़र्स के लिए रोल-आउट किया जा चुका।
इस तरह Instagram पर भेजें voice messages
अपने Instagram app को लेटेस्ट वर्ज़न के साथ Google Play Store या Apple App Store के ज़रिये अपडेट करें
इसके बाद किसी भी Instagram conversation को खोलें
स्क्रीन के बॉटम में दिए गए mic icon को टाइप कर उसे होल्ड करे रहें। ऐसा करके आप voice message रिकॉर्ड कर सकते हैं।
रिकॉर्डिंग ख़त्म होने के बाद अपनी होल्ड की हुई उंगली को हटा दें
होल्ड हटाने के बाद ही आपका voice message आटोमैटिकली चला जायेगा।
ऐसे ही अगर आप इस मैसेज को delete करना चाहते हैं तो Instagram Direct chat के voice message पर जाएँ
mic icon को tap करें और hold करें और बिना उंगली रिलीज़ करे ही delete icon की तरफ मूव करें।
आप hands-free messages को भी यूज़र्स को भेज सकते हैं। इसके लिए किसी भी कन्वर्सेशन conversation पर जाएँ
mic icon को लम्बा होल्ड करें जिससे voice message रिकॉर्ड होना शुरू हो जायेगा