Truecaller पर बस एक टैप से होंगी सारी कॉल रिकॉर्ड, बस कर लें ये काम
बस एक टैप से करें कॉल रिकॉर्ड
जानें कैसे काम करेगा ट्रूकॉलर का प्रीमियम फीचर
ट्रूकॉलर (Truecaller) का लेटेस्ट अपडेट 12 वर्जन हुआ लॉन्च
लोकप्रिय कॉलर ID ऐप ट्रूकॉलर (Truecaller) का लेटेस्ट अपडेट 12 वर्जन के साथ जारी हुआ है। यह नया ऐप रीडिज़ाइन इंटरफेस और कई नए फीचर्स जैसे विडियो कॉलर ID, कॉल रिकॉर्डिंग आदि के साथ आया है। इन फीचर्स में सबसे खास फ्री कॉल रिकॉर्डिंग फीचर है जो आपको काफी पसंद आने वाला है। इस तरह आप अपनी सभी इनकमिंग (incoming) और आउटगोइंग (outgoing) कॉल (call) रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं कि इस फीचर को कैसे उपयोग किया जाता है तो आगे बताए गए स्टेप्स को गौर से पढ़ें और इस तरह आप ट्रूकॉलर (Truecaller) के नए फीचर का उपयोग आसानी से कर पाएंगे। यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा की फैक्टरी में शुरू हो गया है Samsung Galaxy A13 4G पर काम, जल्द लॉन्च के हैं संकेत
पहले यह कॉल रिकॉर्डिंग फीचर केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध था लेकिन अब एंडरोइड 5 (Android 5) या उससे अधिक एंडरोइड पर चलने वाले सभी स्मार्टफोन यूजर्स को ये सुविधा फ्री मिल रही है। Truecaller कॉल रिकॉर्डर पर रिकॉर्ड हुई ये सभी कॉल्स आपके फोन में ही स्टोर होती हैं। चलिए जानते हैं कैसे Truecaller app पर कैसे करें कॉल रिकॉर्ड…
- अपने एंडरोइड फोन की सेटिंग्स पर जाकर Accessibility पर जाएं।
- डाउनलोड ऐप्स सेगमेंट में जाएं और ट्रूकॉलर कॉल रिकॉर्डिंग पर टैप करें।
- ट्रूकॉलर कॉल रिकॉर्डिंग (Truecaller Call Recording) टॉगल को टर्न ऑन करें। यहां आपसे ट्रूकॉलर कॉल रिकॉर्डिंग को अपने डिवाइस का फुल कंट्रोल देने की अनुमति मांगी जाएगी जहां आपको ओके पर टैप करना होगा।
- अब अपने फोन पर ट्रूकॉलर ऐप (Truecaller app) को खोलें।
- अब बाईं ओर दिए हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करें।
- यहां कॉल रिकॉर्डिंग ढूंढ कर कॉल रिकॉर्डिंग टॉगल को टर्न ऑन कर दें। यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी
- अब कॉल करते या रिसीव करते वक्त हमेशा ही Truecaller विजेट आपके सामने आएगा जिस पर क्लिक कर के आप रिकॉर्डिंग शुरू या खत्म कर सकते हैं।
यूजर्स इन कॉल रिकॉर्डिंग्स को अपने ऐप के कॉल रिकॉर्डिंग सेक्शन से एक्सेस कर सकते हैं। ट्रूकॉलर (Truecaller) ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही अपने ऐप का 12 वर्जन लॉन्च किया है। नए ऐप में कॉल अलर्ट, कॉल रीज़न, फुल स्क्रीन कॉलर ID, इनबॉक्स क्लीनर, स्मार्ट SMS आदि को शामिल किया गया है।
अगर आपके स्मार्टफोन में ट्रूकॉलर ऐप नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर (google play store) से जाकर इसे डाउनलोड (download truecaller) और इन्स्टॉल (install) कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जानना चाहते हैं बैंक अकाउंट में कितनी आ रही LPG Gas Cylinder Subsidy, तो ये रहे स्टेप्स