ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा के लिए Google ने IRCTC से हाथ मिलाया है जिसके बाद अब गूगल पे यूज़र्स अपने IRCTC एकाउंट्स के ज़रिये ही ट्रेन की टिकट्स भी बुक कर सकेंगे।
अगर आप Google Pay यूज़र्स हैं तो यह खास खबर आपके लिए ही है। दरअसल अब आप अपनी ट्रेन की टिकट्स Google Pay से भी बुक कर सकते हैं। जी हाँ, यूपीआई (UPI) आधारित पेमेंट ऐप Google Pay ऐप पर ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा IRCTC के जरिए दी जा रही है। इसके लिए गूगल पे ने IRCTC से साझेदारी भी की है। गूगल का कहना है कि यह फीचर एंड्रॉयड के साथ ही iOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि Google Pay ऐप के 'बिजनेस सेक्शन' में आपको ट्रेन का ऑप्शन मिलता है जहाँ आप बुकिंग कर सकेंगे।
Google Pay में IRCTC टिकट बुकिंग सपोर्ट दिया जा रहा है जिसकी मदद से यूज़र ऐप से ही सर्च, बुकिंग और टिकट कैंसल करा सकेंगे। इतना ही नहीं, यूज़र ऐप में अपने सीट की उपलब्धता जैसे खास जानकारी भी ले सकता है। ख़ास बात यह भी है कि Google Pay के जरिए टिकट बुकिंग करने पर यूज़र्स को किसी भी तरह का कोई भी चार्ज अलग से नहीं देना होगा।आइये जानते हैं कि आप कैसे अपनी ट्रेन की टिकट आसानी से इस ऐप से बुक कर सकते हैं।
Google Pay से ऐसे बुक करें ट्रेन टिकट
- सबसे पहले Google Pay app खोलें और Businesses section में जाकर Trains पर टैप करें
- इसके बाद New ticket पर टैप करें
- इसके बाद आपको किस स्टेशन से यात्रा करनी है और गंतव्य स्थान और तारीख आदि की जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद आपके सामने ट्रेन और उनसे जुड़ी जानकारी आ जाएगी, सीट की उपलब्धता के लिए Check availability पर क्लिक कीजिए।
- अब आप जिस क्लास में आप सफर करना चाहते हैं उसपर क्लिक कर उसे सेलेक्ट करें
- अब स्टेशन की पुष्टि कर OK पर टैप करें
- इसके बाद IRCTC अकाउंट की डिटेल डालें
- अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो आपको यहां क्रिएट अकाउंट पर जाकर अकाउंट बनाये
- इसके बाद पैसेंजर की जानकारी एंटर कर Continue पर टैप करें
- बुकिंग की जानकारी किन पुष्टि कर Continue पर टैप करें
- पेमेंट कैसे करनी है, उसका ऑप्शन चुनें और Proceed to continue पर टैप करें
- अब अपना UPI PIN एंटर करें, जिससे आप IRCTC website पर जा सकेंगे
- यहां अपना IRCTC पासवर्ड और Captcha code डालें
Submit पर टैप करें और इस तरह आपकी बुकिंग हो जाएगी जिसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन स्क्रीन दिखाई देगी
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Paytm और Google Pay को टक्कर देने के लिए भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Mi Pay
डोनेशन के लिए CRPF वाइव्स एसोसिएशन के साथ Paytm ने की साझेदारी, एप्प से कर सकते हैं डोनेशन