अगर आप व्हाट्सऐप का उपयोग करते हैं और साथ ही आप कई व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल हैं तो ज़रूर आपको इतने सारे मैसेजेस से उलझन होती होगी. कभी-कभी हम इतने व्यस्त होते हैं कि बार-बार अपना व्हाट्सऐप चेक नहीं कर सकते हैं लेकिन लगातार व्हाट्सऐप के ग्रुप्स में और पर्सनल आने वाले मैसेजेस से हम परेशान हो जाते हैं. हमें बार-बार व्हाट्सऐप चेक करना पड़ता है कि कोई काम का मैसेज तो नहीं, लेकिन वो एक ग्रुप में आया कोई जोक या फनी वीडियो होता है. ऐसे में हम ऐसे मैसेज से बचने के लिए उस ग्रुप को या उस चैट को म्यूट कर सकते हैं जहाँ बार-बार मैसेज आ रहे हैं.