इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपना DTH कनेक्शन अपने तेज़ अकाउंट से लिंक कर सकते हैं. तेज़ ऐप से कोई पेमेंट करने के लिए आपका बैंक अकाउंट इससे लिंक होना चाहिए.
देश को डिजिटल बनाने में बहुत से ऑनलाइन पेमेंट ऐप का सहयोग शामिल है जिसमें से एक गूगल का तेज़ ऐप भी है. जी हाँ, तेज़ ऐप की मदद से हम एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे तो ट्रांसफर कर ही सकते हैं और साथ ही इन्टरनेट, DTH और गैस आदि बिल भी भर सकते हैं.
अगर आप तेज़ अकाउंट के ज़रिए अपना DTH बिल पे करना चाहें तो सबसे पहले आपको इसके लिए अपना DTH कनेक्शन तेज़ अकाउंट से लिंक करना होगा. इसके बाद आप इस ऐप के ज़रिए अपना DTH बिल पे कर सकते हैं. इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपना DTH कनेक्शन अपने तेज़ अकाउंट से लिंक कर सकते हैं. तेज़ ऐप से कोई पेमेंट करने के लिए आपका बैंक अकाउंट इससे लिंक होना चाहिए.
अपने फोन में तेज़ ऐप खोलें और नीचे दिए न्यू बटन पर टैप करें.
यहाँ पे योर बिल्स विकल्प चुनें.
अब यहाँ दिए गए विकल्पों में एस अपने DTH प्रोवाइडर को चुनें.
अपने DTH अकाउंट को तेज़ अकाउंट से लिंक करने के लिए गेट स्टार्टेड पर टैप करें.
अकाउंट से जुड़ी ज़रूरी जानकारी भरें और आगे प्रोसीड करें.
इसके बाद आप अपने DTH अकाउंट का बिल कभी भी पे कर सकते हैं और इसी तरह आप बिजली, इन्टरनेट, गैस आदि के बिल भी पे कर सकते हैं.