हम यूज़र्स को कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो कर के यूज़र्स IMO पर बने किसी भी चैट ग्रुप से बाहर निकल सकते हैं.
IMO हो या कोई अन्य सोशल साइट ऐप्स, हम सभी इन ऐप्स पर किसी न किसी ग्रुप में ऐड होते हैं. वैसे तो ग्रुप्स के बहुत से फायदे हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम इन ग्रुप्स से परेशान हो जाते हैं और इनसे छुटकारा पाने के तरीके ढूंढते हैं.
अक्सर ऐसा भी होता है कि हमारे दोस्त ऐसे ग्रुप्स में हमें ऐड कर लेते हैं जिनमें हमारी दिलचस्पी नहीं होती है और हम उनसे निकलने का तरीका भी नहीं जानते हैं. ऐसी ही परेशानी से निकलने के लिए हम यूज़र्स को कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो कर के यूज़र्स IMO पर बने किसी भी चैट ग्रुप से बाहर निकल सकते हैं.
अपने फोन में IMO ऐप खोलें और जिस ग्रुप से निकलना चाहते हैं उसे ओपन करें.
स्क्रीन के टॉप पर दाईं ओर मौजूद थ्री डॉट्स आइकॉन पर टैप करें.
यहाँ मौजूद ग्रुप इन्फो बटन पर टैप करें.
अब स्क्रीन के टॉप पर दाईं ओर मौजूद थ्री डॉट्स आइकॉन पर टैप करें.
ग्रुप छोड़ने के लिए लीव बटन पर टैप करें.
इस तरह आप IMO ऐप पर बने किसी भी चैट ग्रुप से निकल सकते हैं.