इतनी आसानी से जान जाएंगे आप कि क्या किसी ने आपको कर दिया है व्हाट्सऐप पर ब्लॉक

Updated on 25-Aug-2021
HIGHLIGHTS

अगर आपको भी किसी ने WhatsApp पर ब्लॉक कर दिया है तो इसके कुछ संकेत हैं

यहाँ बड़ी आसानी से जान सकते है कि आपको WhatsApp पर किसने ब्लॉक कर रखा है

WhatsApp पर Block हैं तो ऐसे जान जाएंगे आप

लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग ऐप Whatsapp ऐसा ऐप है जिसे शायद ही कोई स्मार्टफोन यूज़र न उपोयग करता हो। इस समय पूरे विश्व में 20 करोड़ से अधिक यूज़र्स व्हाट्सऐप का उपयोग करते है। हालांकि, अक्सर आपने देखा होगा कि कई अननॉन यूज़र्स आपको मैसेज करके परेशान करते हैं। ऐसी सिचुएशन में हम व्हाट्सऐप के Blocking फीचर का उपयोग कर सकते हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि किसी यूज़र ने आपको ही WhatsApp पर Block कर दिया हो। ऐसे में आप कैसे जानेंगे कि किसी यूज़र ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं। इसे भी पढ़ें: Realme Fan Festival Sale: सस्ते में मिल रहे हैं बढ़िया प्रीमियम फीचर्स वाले ये फोन, केवल 28 अगस्त तक है ऑफर

जानें किसी ने आपको व्हाट्सऐप पर ब्लॉक किया है या नहीं-

  • नहीं दिखेगी DP (प्रोफाइल पिक्चर)
  • किसी यूज़र द्वारा WhatsApp पर Block किए जाने पर आप उसकी प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस या अबाउट स्टेटस नहीं देख पाएंगे। आप इस तरह जान पाएंगे कि आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं।
  • डिलीवरी टिक से भी चलता है पता
  • ज़ाहिर है अगर आपको व्हाट्सऐप पर ब्लॉक किया गया है तो आपका कोई भी मैसेज डिलीवर नहीं होगा। जब आप मैसेज भेजते हैं तो एक सिंगल टिक के साथ यह मैसेज जाता है अगर मैसेज डिलीवर नहीं हो रहा है या दो टिक बने नहीं आ रहे हैं तो भी आपको पता चल जाएगा कि  आपको किसने ब्लॉक कर रखा है! इसे भी पढ़ें: Google बंद का रहा है यह पोपुलर ऐप, क्या आप भी यूज़ करते हैं इसे

Block किए जाने के संकेत हैं

  • नहीं कर पाएंगे व्हाट्सऐप कॉल
  • अगर कोई यूज़र आपको व्हाट्सऐप पर ब्लॉक करता है तो आप उसे व्हाट्सऐप कॉल नहीं कर पाएंगे। अगर आप किसी यूज़र को WhatsApp Call कर रहे हैं लेकिन रिंग नहीं जा रही है तो हो सकता है उस यूज़र ने आपको ब्लॉक कर दिया हो। इसे भी पढ़ें: क्या आप भी हैं Mi यूजर? जल्द बंद हो सकता है ब्रांड, जानें क्यों लिया कंपनी ने ये फैसला
  • ग्रुप में नहीं कर पाएंगे ऐड
  • अगर आप उस यूज़र को किसी ग्रुप में ऐड करना चाहते हैं तो आप ऐसा करने में सफल नहीं होंगे। इसलिए यह जानने का एक अच्छा तरीका है कि किसी ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं, आप उस शख्स को WhatsApp Group में ऐड करें।

अगर ये सभी संभावनाएं आपको मिलती हैं तो ज़ाहिर है व्हाट्सऐप पर आपको ब्लॉक किया गया हो या फिर यूज़र ने अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सऐप अकाउंट ही डिलीट कर दिया हो। इसे भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: अगर अपने आधार में बदलना चाहते हैं नाम, ये रहा नया तरीका

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :