व्हाट्सऐप हो या फेसबुक सभी अकाउंट यूज़र्स अपनी प्राइवेसी बनाए रखना चाहते हैं. अक्सर लोग परेशान हो जाते हैं कि किस तरह अपना अकाउंट प्राइवेट रखा जाए. व्हाट्सऐप की प्राइवेसी सेटिंग्स में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जिनके अनुसार हमनी प्राइवेसी बनाए रख सकते हैं. ऐसी ही कुछ प्राइवेसी सेटिंग्स के बारे में आज हम बात कर रहे हैं.
लास्ट सीन
व्हाट्सऐप की लास्ट सीन प्राइवेसी में यूज़र्स को तीन विकल्प मिलते हैं, जिसके अंतर्गत यूज़र्स सभी के साथ, माय कॉन्टेक्ट के साथ अपना लास्ट सीन शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा नोबडी का विकल्प चुनने पर आपका लास्ट सीन किसी के पास शो नहीं होता है. लास्ट सीन प्राइवेसी लगाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. सेटिंग्स<अकाउंट<प्राइवेसी<लास्ट सीन
प्रोफाइल फोटो
लास्ट सीन की तरह प्रोफाइल फोटो में भी यूज़र्स को तीन विकल्प मिलते हैं. जिसमें यूज़र्स को सभी के साथ और माय कॉन्टेक्ट के साथ के अलावा नोबडी का विकल्प मिलता है. यह प्राइवेसी लगाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे. सेटिंग्स<अकाउंट<प्राइवेसी<प्रोफाइल फोटो
स्टेटस
यह फीचर यूज़र्स के बीच काफी लोकप्रिय है. स्टेटस फीचर के ज़रिए यूज़र्स वीडियो, तस्वीरें और टेक्स्ट स्टेटस बनाकर अपडेट कर सकते हैं. यह स्टेटस सभी माय कॉन्टेक्ट्स यूज़र्स के साथ शेयर होता है लेकिन अगर यूज़र्स अपने कॉन्टेक्ट्स में से कुछ ही कॉन्टेक्ट्स के साथ अपना स्टेटस शेयर करना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. सेटिंग्स<अकाउंट<प्राइवेसी<स्टेटस
रीड रिसिप्ट
अगर आप चाहते हैं कि अन्य यूज़र्स को न पता चले कि आपने उनका मैसेज पढ़ा या नहीं तो आप रीड रिसिप्ट प्राइवेसी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से चैट पर आने वाले ब्लू टिक बंद हो जाएँगे. इस के लिए सेटिंग्स में अकाउंट में जाने के बाद प्राइवेसी सेटिंग्स में मौजूद रीड रिसिप्ट विकल्प पर मौजूद चेक बॉक्स को हटाना होगा.