Instagram Dual Reels: क्या है, कैसे काम करता है, कैसे इसे पोस्ट कर सकते हैं? जानें सबकुछ
Instagram Dual Reels आपको एक ही समय पर कंटेन्ट और आपके रिएक्शन को कैप्चर करने की अनुमति देता है।
Instagram ने इसके लिए दोनों ही फ्रन्ट और बैक कैमरा आउटपुट को एक साथ रखा है।
आइए जानते है कि आखिर कैसे आप Instagram Dual Reels को पोस्ट कर सकते हैं।
अभी हाल ही में Instagram की ओर से कुछ नए फीचर पेश किए गए हैं, इन फीचर में से एक Reels को लेकर है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फीचर से आप रील्स को एक नया ही आयाम दे सकते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर कौन कौन से फीचर Instagram की ओर से लाए गए हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Reels Remix, Instagram Reels Template, और किसी विडियो को 15 मिनट की रील के तौर पर शेयर करने के अलावा आप अब Instagram पर दोनों ही फ्रन्ट और बैक कैमरा का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं, इसे कंपनी ने एक नाम दिया है, जो Instagram Dual Reels के तौर पर जाना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: रोमांटिक कॉमेडी की शाूटिंग के लिए लंदन रवाना हुए अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर
तो आइए जानते है कि आखिर Instagram का यह नया फीचर क्या है और कैसे काम करता है।
Instagram Dual Reels क्या हैं?
Instagram Dual Reels के माध्यम से या ऐसा भी कह सकते है कि यह एक ही समय पर आपके रिएक्शन के साथ कंटेन्ट को रिकार्ड करने का एक रास्ता है।
Instagram Dual Reels कैसे काम करता है?
दोनों ही शॉट लेने के लिए App एक ही समय पर दोनों ही फ्रन्ट और बैक कैमरा का आउटपुट एक साथ रिकार्ड करता है। यहाँ आपको बस एक ध्यान रखनी है कि आपका कंटेन्ट अच्छा है, और जो आप इसपर रिएक्शन देने जा रहे हैं, यह दोनों ही एक दूसरे से मेल खाने चाहिए।
रिकार्ड होने के बाद, अब आपको छोटे मोटे एडिट की जरूरत है, जो आप करना चाहते हैं वो एडिट कर सकते हैं, इसके बाद आप इस रील को पोस्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी और 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y22, देखें डिटेल्स
कैसे बनाएँ Instagram Dual Reels?
इसके लिए सबसे पहले, Instagram App को ओपन करें, अब टॉप राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे प्लस आइकान पर क्लिक करें।
अब आपको यहाँ रील ऑप्शन का चुनाव करना होगा, यह आपको ड्रॉप डाउन मेनू में मिलने वाला है।
यहाँ अगली स्क्रीन पर आपको एक कैमरा व्यूफाइन्डर मिलने वाला है, इसके अलावा आपको लेफ्ट हैन्ड साइड पर एक लिस्ट मिलने वाली है, जिसमें आपको की ऑप्शन भी मिलने वाले हैं।
यहाँ आपको कैमरा आइकान पर क्लिक करना है जो डुअल के तौर पर मार्क किया गया है।
अब बॉटम पर नजर आ रहे व्हाइट शटर बटन पर टैप करके रिकॉर्डिंग को शुरू करें, अब आपको नेक्स्ट पर प्रेस करना होगा।
यहाँ आप इस विडियो को एडिट कर सकते हैं, इसमें की अलग अलग एफ़ेक्ट लगा सकते हैं, म्यूजिक आदि लगा सकते हैं, आदि। अब जैसे ही आप अपने काम को पूरा कर लेते हैं तो आपको नेक्स्ट बटन पर प्रेस करना होगा।
अब आप लोगों को टैग कर सकते है, ऑडियो का नाम बदल सकते हैं और लोकेशन आदि को भी ऐड कर सकते हैं आदि। अब आपको मात्र ब्लू शेयर बटन पर क्लिक करना है, इतना करने मात्र से यह रील पोस्ट हो जाने वाला है।
Reels Updates
We’re announcing new features making it easier and more fun to collaborate, create and share Reels. These updates include:
– Reels Video Merge
– Reels Templates
– Remix Improvements
– Dual CameraCheck them out and let me know what you think pic.twitter.com/XZUiqmANSX
— Adam Mosseri (@mosseri) July 21, 2022
यह भी पढ़ें: एप्पल इस साल लाने को है आईफोन सब्सक्रिप्शन
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile