WhatsApp Multi-Device सभी के लिए उपलब्ध, कैसे करें इस्तेमाल, देखें एक एक स्टेप
WhatsApp Multi-Device सभी के लिए उपलब्ध, कैसे करें इस्तेमाल, WhatsApp ने सबसे पहले Multi-Device सपोर्ट को जुलाई के महीने में पेश किया था
अब WhatsApp users अलग अलग चार डिवाइस में WhatsApp को इस्तेमाल कर सकते हैं
उपयोगकर्ता अब अपने व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर एक्सेस कर सकेंगे, भले ही स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन न हो
बता दें कि सबसे पहले तो WhatsApp Multi-Device सभी के लिए उपलब्ध, कैसे करें इस्तेमाल आदि की जानकारी हम यहाँ आपको देने वाले हैं, WhatsApp ने सबसे पहले Multi-Device सपोर्ट को जुलाई के महीने में पेश किया था। अब WhatsApp users अलग अलग चार डिवाइस में WhatsApp को इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ आपको बता देते है कि अभी तक बीटा यूजर्स के लिए ही WhatsApp Multi-Device Support मौजूद था, हालाँकि अब WAbetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार एंड्राइड और iOS के सभी यूजर्स के लिए यानी नॉन-बीटा यूजर्स के लिए भी WhatsApp-Multi Device सपोर्ट उपलब्ध हो गया है। अब यूजर्स अपने WhatsApp को किसी भी फोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं, आप ऐसा उस समय भी कर सकते हैं जब आपका डिवाइस एक्टिव मोड में भी न हो। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp के इस नए अपडेट को वर्जन नंबर 2.21.19.9 के तौर पर देखा गया है। यह इस अपडेट का स्टेबल वर्जन है जो एंड्राइड और iOS के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अब यूजर्स WhatsApp Multi-Device सपोर्ट फीचर को अपने फोन में एन्जॉय कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Jio Dhamaka Offer: Jio के इस कड़क प्लान के साथ Jio Phone मिल रहा है फ्री में और 2 साल की वैलिडिटी
एंड्राइड यूजर्स क्या करें
- सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन में WhatsApp को ओपन करें
- इसके बाद आपको तीन डॉट वाले मेनू पर क्लिक करना है
- अब आपको लिंक्ड डिवाइस पर जाना होगा
- अब आपको मल्टी-डिवाइस बीटा पर क्लिक करना होगा
- अब आपको ज्वाइन या लीव बीटा पर क्लिक करना होगा।
यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid Plan आते हैं बेस्ट ऑफर्स के साथ; एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस
iOS यूजर्स क्या करें
- WhatsApp Open करें
- अब सेटिंग में जाएँ
- अब आपको लिंक्ड डिवाइस पर फ्लिक करना होगा
- अब आपको मल्टी-डिवाइस बीटा पर क्लिक करना होगा
- अब आपको ज्वाइन या लीव बीटा पर क्लिक करना है।
यह भी पढ़ें: Redmi, Samsung के फोंस भी लगेंगे फीके जब 13 सितंबर को Tecno लॉन्च करेगा अपना कड़क फोन
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने सबसे पहले जुलाई में मल्टी-डिवाइस फीचर पेश किया था। उपयोगकर्ता अब अपने व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर एक्सेस कर सकेंगे, भले ही स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन न हो। इस फीचर की मदद से यूजर्स फोन बंद होने पर भी लैपटॉप या कंप्यूटर पर व्हाट्सएप चैटिंग का मजा ले सकते हैं। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile