Gmail के लॉन्च होने के बाद से यूजर्स एक फीचर की आस में थे, आखिर यह फीचर काफी समय पहले ही आ चुका है लेकिन इसके बारे में हम आपको आज एक बार फिर से बताने वाले हैं। यह फीचर है कि आप Gmail को बिना इन्टरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप बिना इन्टरनेट के भी अपने जीमेल पर आये मैसेज पढ़ सकते हैं, और इन्हें सर्च कर सकते हैं।
इस जानकारी के मिलने के बाद आप चाहे ही ट्रेवल की स्थिति में क्यों न हों, और अपने काम को इसके बाद भी करते रहना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आप ऐसा अपनी ट्रेन और प्लेन में भी कर सकते हैं। हालाँकि इसके पहले तक आप ऐसा थर्ड पार्टी एप्स की सहायता से कर सकते थे लेकिन अब आप ऐसा जीमेल में ही जाकर कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है।
आप जीमेल को ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको जीमेल के नए डिजाईन आदि पर भी जाने की जरूरत नहीं है। हालाँकि इसके पहले कि आप शुरू करें, आपको बता देते हैं कि अगर आप गूगल क्रोम के अलावा किसी अन्य ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए नहीं है।
अगर आप जीमेल क्लासिक पर ही रहना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि आपको जीमेल ऑफलाइन ऐप को क्रोम वेब स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद जैसे ही यह डाउनलोड हो जाता है, तो आप ऐड टू क्रोम बटन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद डिस्प्ले नोटिफिकेशन को आपको परमिशन देना होगा, इसके बाद आपको अलाव ऑफलाइन मेल को सेलेक्ट करना होगा, इसके बाद जैसे ही आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं, अब आप किसी भी समय अपने जीमेल को ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप नए जीमेल पर अपग्रेड कर चुके हैं, इसके सिक्योर मोड के साथ, इसके अलवा स्नूज़िंग, पुशिंग और नुगिंग, और ऑफलाइन मोड भी इसमें ही शामिल है। इस ऐप को भी क्लासिक जीमेल के तरह ही निर्मित किया गया है, लेकिन यह कुछ ज्यादा ही बेहतर लगता है। हालाँकि यह गूगल पर बढ़िया से काम करता है।
आपको गियर आइकॉन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको सेटिंग्स में जाकर ऑफलाइन पर क्लिक करना है, और इसके बाद ऑफलाइन मेल को इनेबल कर देना है। आप यहाँ अपने ईमेल को भी चुन सकते हैं, जिसे आप यहाँ सिंक करना चाहते हैं। इसके अलावा आप अटैचमेंट को भी इन्क्लूड कर सकते हैं।
इसके अलावा आप यहाँ यह भी देख सकते हैं कि अगर आप चाहते हैं कि आपके सभी ईमेल आपके PC पर ही स्टोर हो जाएँ इसके पहले कि आप जीमेल से लॉग आउट करें। यह उस परिस्थिति से ज्यादा सेफ है जहां आपको हर बार इन्हें डिलीट करना होगा। हालाँकि जब आप चाहते हैं तो आप सेव चेंजेस बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
अब जैसे कि आप अपने लॉग इन से यहाँ पहले से लोग्ड इन हैं तो आपको बता देते हैं कि यह अब ऐसा ही रहने वाला है, आप यहाँ ऑफलाइन भी जा सकते हैं, या जीमेल को पहले की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालाँकि जब आप एक बार फिर से ऑनलाइन आते हैं आपका इनबॉक्स अपने आप ही अपडेट हो जाता है।