व्हाट्सऐप में कैसे करें चैटिंग के साथ टैगिंग

Updated on 23-Apr-2018
HIGHLIGHTS

नए फीचर्स का करें इस्तेमाल

आजकल ज्यादातर लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं पर क्या आप व्हाट्सऐप के सभी फीचर से वाकिफ हैं. हम आपको व्हाट्सऐप के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताएंगे, जो व्हाट्सऐप को और खास बनाता है. व्हाट्स ऐप के ये नए फीचर्स निश्चित ही आपको पसंद आएंगे. Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट

चैट हाइड की सुविधा

व्हाट्सऐप में अब आप अपने सभी चैट को हाइड कर  सकते हैं, इसके लिए व्हाट्सऐप चैट में जाएं. फिर उस चैट पर टैप करें, जिसे आप हाइड करना चाहते हैं. जिसके बाद स्क्रीन पर एक आईकन दिखाई देगा, जिसपर टैप करते ही आपकी चैट आर्काइव हो जाएगी. चैट वापस से अन हाइड करने के लिए आर्काइव में जाकर ऊपर की तरफ दिए गए ऐरो(Arrow) आप्शन पर क्लिक करें, चैट वापस आ जाएगी.

अब इमेज के साथ होगा डूडल

व्हाट्सऐप में आप फोटो पर इमोजी, स्टीकर्स, टेक्सट आइकन का इस्तेमाल कर उसे और भी आकर्षक और खूबसूरत बना सकते हैं. इसमें फ्रंट फेसिंग फ्लैश सपोर्ट, जूम और वीडियो रिकॉर्डिंग की मौजूद है. यूजर्स स्क्रीन पर उंगली ऊपर-नीचे कर के जूम-इन और जूम-आउट का इस्तेमाल कर सकता है. ये अपडेट स्नैपचैट के फीचर की तरह काम करता है, जिसमें स्क्रीन पर डबल क्लिक कर आप फ्रंट और बैक कैमरे को बंद कर सकते हैं.

टेक्स्ट हाईलाइट कैसे करें

टेक्सट हाई लाइट का इस्तेमाल कर आप अहम शब्द या लाइन को फोकस कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल ग्रुप चैट या लंबे मैसेज भेजने के समय कर सकते हैं, टेक्सट हाई लाइट करने के लिए सबसे पहले उसे सेलेक्ट करें, फिर  स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाएं कॉर्नर पर बने ऐरो (Arrow) के निशान पर टैप करें, टेक्सट हाई लाइट हो जाएगा.

व्हाट्सएप में भी करें टैग

फेसबुक की तरह ही अब व्हाट्सऐप पर भी टैगिंग की सुविधा मौजूद है. आप ग्रुप चैट में किसी को टैग कर सकते हैं, साथ ही एक मैसेज में एक से अधिक लोगों को भी टैग कर सकते हैं. इसके लिए आपको @ के साथ ग्रुप के सदस्य का नाम लिखना होगा या आप यूजर मेन्यू में से आप कॉन्टेक्ट का चुनाव भी कर सकते हैं.

ग्रुप चैट को करें म्यूट

कई बार ग्रुप चैट में आ रहे लगातार मैसेज आपको परेशान करते हैं पर आप ग्रुप छोड़ भी नहीं सकते. तो ऐसे में में म्यूट का ऑप्शन सबसे बेहतर है. जी हां आप एक्टिव ग्रुप को म्यूट कर सकते हैं, जिसके बाद इस ग्रुप में आ रहे मैसेज का नोटिफिकेशन नहीं आएगा और ना आवाज सुनाई देगी. ग्रुप म्यूट करने के लिए यूजर्स कुछ देर तक चैट पर प्रेस करें फिर स्क्रीन पर एक म्यूट स्पीकर का आप्शन दिखेगा. जिस पर टैप करें. इसे आप 8 घंटे से 1 साल तक म्यूट कर सकते हैं.

Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट

सोर्स

Agent 001

I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill.

Connect On :