Facebook खर्च कर रहा है आपका कीमती डाटा, तो तुरंत करें ये काम
कई बार ऐसा होता है कि Facebook पर जाते ही हम News Feed में इतना खो जाते हैं कि हमें वक्त का पता तक नहीं चलता। ऐसे ही हम स्क्रॉल करते हुए फेसबुक पर घंटों बिता देते हैं। ऐसे करते हुए क्या कभो आपने यह ध्यान दिया है कि आप कभी वीडियो, तो कभी तरह-तरह के पोस्ट देखते हुए अपना कितना डाटा खर्च कर देते हैं? जी हाँ, ऐसे में आपका कीमती डाटा भी फेसबुक के ज़रिये ज़्यादा खर्च होता है।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही TIPS & TRICKS देने जा रहे हैं जिकी मदद से आप अपना डाटा बचा सकते हैं। इन कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप फेसबुक NewsFeed सर्फिंग के बाद भी अपना डाटा काफी हद तक बचा सकते हैं। आइये जानते हैं कि यह आपके स्मार्टफोन पर कैसे हो सकता है।
अपनी Facebook settings में करें ये ज़रूरी बदलाव
आप इस सेटिंग के ज़रिये यह कण्ट्रोल कर सकते हैं कि फेसबुक ऐप पर आप किस तरह के वीडियो या फ़ोटो देखें या फिर कब आपके वीडियो प्ले हों। इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स करनी पड़ेंगीं, जानिये कैसे।
- अपने स्मार्टफोन पर Facebook app खोलें
- अब निचले हिस्से के दाएं किनारे की ओर दिए गए hamburger icon पर टैप करें (iPhone के लिए)
- Settings and Privacy के तहत Settings ऑप्शन पर जाकर टैप करें
- स्क्रॉल करते हुए Media and Contacts ऑप्शन पर आएं
- यहां Videos and Photos ऑप्शन पर टैप करें
- Videos को News Feed में टॉगल कर Sound button से स्टार्ट करें
- वीडियो सेटिंग्स के तहत Upload HD button टॉगल करें
- फ़ोटो सेटिंग्स के तहत Upload HD ऑप्शन को टॉगल करें
- अब वीडियो सेटिंग्स पर जाकर Auto-play पर टैप करें या Wi-Fi Connections Only ऑप्शन या Never Auto-Play Vidoes ऑप्शन्स को अपने मुताबिक चुनें
Data Saver के ज़रिये भी बचाएं फेसबुक डाटा
आपको बता दें कि Facebook अपने सभी यूज़र को 'डाटा सेवर' ऑप्शन भी उपलब्ध कराता है। इस ऑप्शन की मदद से आपकी इमेज का साइज़ कम हो जाता है। साथ ही auto-play video option को DISABLE भी कर देता है जिससे आपका डाटा काफी हद तक बचता है। इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।
- आप hamburger icon पर टैप करें
- Settings and Privacy में जाकर टैप करें
- Data Saver ऑप्शन पर टैप करें
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile