आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर आसानी से थर्ड-पार्टी के ऐप्स को डिसेब्ल कर सकते हैं।
cambridge analytica एक्सपोज़ के बाद से लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक विवादों में है। ये सामने आया है कि पैसे कमाने के लिए फेसबुक आपके व्यक्तिगत डाटा का इस्तेमाल करता है। हालांकि, यह ज्यादातर लोग जानते हैं कि फेसबुक विज्ञापनों के जरिए पैसे कमाता है, लेकिन बहुत लोग ये नहीं जानते कि कंपनी विज्ञापनदाताओं और यहां तक कि थर्ड-पार्टी ऐप के लिए फेसबुक पर मौजूद विशाल डाटा तक पहुंच प्रदान करती है।
अगली बार जब आप "पर्सनैलिटी टेस्ट" क्विज खेलें, तो ध्यान रखें कि ये कंपनी द्वारा चलाया जा रहा एक शैडी ऑपरेशन हो सकता है, जो आपके महत्वपूर्ण निर्णय को प्रभावित कर सकता है। क्योंकि हाल ही में ये खुलासा हुआ है कि फेसबुक पर लगभग 5 करोड़ यूजर्स की जानकारी लीक हुई है, जिसका फायदा कैम्ब्रिज एनालिटिका फर्म के जरिये अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को पहुंचाया गया। स्मार्टफ़ोन, DSLR कैमरा लेंस और Wi-Fi प्रोजेक्टर पर Amazon दे रहा है ख़ास ऑफर्स
यानि, आपके व्यक्तिगत डाटा को चुनाव में एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जाता है या आपकी खरीदारी के निर्णय को भी प्रभावित कर सकता है। अगर आप पूरी तरह से इनसे बचना चाहते हैं तो आपके पास फेसबुक डिलीट करने का ऑप्शन है लेकिन अगर आप अकाउंट डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो भी आप अपने पर्सनल डाटा को थर्ड-पार्टी तक पहुंचने से रोक सकते हैं। तो चलिये जानें कैसे फेसबुक पर अपने पर्सनल डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं और इसे थर्ड-पार्टी ऐप्स की पहुंच से दूर रख सकते हैं। Flipkart इन गेमिंग गैजेट्स पर दे रहा है ख़ास डील्स
अगर आप फेसबुक वेबसाइट डेस्कटॉप या मोबाइल पर चला रहें है तो इन स्टेप्स को फॉलो कर अपने पर्सनल डाटा को सिक्योर रख सकते हैं।
- सबसे पहले आप फेसबुक के ऐप सेटिंग पेज में जाएं
- इसके बाद ऐप्स के नीचे मौजूद वेबसाइट एंड प्लगइन ऑप्शन में एडिट पर क्लिक करें
- इसके बाद डिसेब्ल प्लेटफॉर्म पर क्लिक करें।
- अगर आप एंड्रॉयड पर फेसबुक ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले ऐप ओपन करें दाईं ओर दिख रहे 3 हॉरिजेंटल लाइन आइकन पर टैप करें
- इसके बाद स्क्रॉल डाउन कर सेटिंग एंड प्राइवेसी में जाएं
- फिर अकाउंट सेटिंग पर टैप करें
- इसके बाद ऐप्स में जाएं
- फिर प्लेटफॉर्म ऑप्शन पर टैप करें
- इसके बाद एडिट (Edit) में जाएं
- एडिट में जाकर टर्न ऑफ प्लेटफॉर्म पर टैप करें
अगर आप फेसबुक ऐप iOS डिवाइस पर इस्तेमाल करते हैं, तो नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले आप ऐप ओपन करें, पेज के निचले हिस्से में दाईं ओर मौजूद हॉरिजेंटल लाइन्स पर टैप करें
- इसके बाद नीचे की ओर स्क्रॉल करें और सेटिंग पर टैप करें
- इसके बाद अकाउंट सेटिंग पर टैप करें
- इसके बाद नीचे की ओर स्क्रॉल कर ऐप्स में जाएं
- फिर प्लेटफॉर्म आप्शन पर टैप करें
- इसके बाद एडिट (Edit) पर क्लिक करें
- एडिट में टर्न ऑफ प्लेटफॉर्म पर टैप करें
यह आपके फेसबुक प्रोफ़ाइल से सभी थर्ड-पार्ट ऐप्स को हटा देगा। ध्यान दें कि फइर आप ऐप या वेबसाइट्स में साइन इन करने के लिए फेसबुक का उपयोग करते हैं, तो यह उसे डिसेब्ल कर देगा। आपको इन सभी ऐप्स और वेबसाइटों पर अपना पासवर्ड रीसेट करना होगा।
Agent 001
I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill. View Full Profile