आज तकनीकी ने हमें इस तरह से अपने में समा लिया है कि आप चाह कर भी इससे अपने जीवन को अलग नहीं कर सकते हैं। आज इंस्टेंट मैसेजिंग एप्स हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। अगर हम व्हाट्सऐप की चर्चा करें तो इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के बिना अब इस समय किसी भी व्यक्ति का जीवन व्यतीत करना संभव नहीं है। बिना व्हाट्सऐप के हम जीवन की कामना नहीं कर सकते हैं। इसके अलवा व्हाट्सऐप आज एक समय में दुनिया का सबसे प्रसिद्द इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन गया है।
अब तक हम यही बात देखते और सुनते आये हैं कि व्हाट्सऐप पर किसी को मैसेज करने के लिए आपको उसके नंबर को अपने कांटेक्ट लिस्ट में सेव करना होगा, इसके बाद सामने वाले को मैसेज आदि कर सकते हैं। हालाँकि सामने वाले का व्हाट्सऐप पर होना भी जरुरी है, हालाँकि यह बात कहना भी अपने आप में बड़े पैमाने पर गलत ही होने वाला है, क्योंकि आज के युग में आपको शायद ही ऐसा कोई मिलेगा, जो एक स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है, या किसी अन्य मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है, जिसपर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल का सकते हैं, तो वाकई वह व्हाट्सऐप को इस डिवाइस में इस्तेमाल जरुर कर रहा होगा।
उदाहरण के लिए आपको बताते हैं कि मान लीजिये कि आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, और आप किसी शॉप पर गए हैं, वहां आपको कोई ड्रेस पसंद आया है लेकिन आपको कुछ और डिजाईन आदि देखने हैं लेकिन आप एक बार फिर से उस शॉप को विजिट करना नहीं चाहते हैं, और न ही आप अपने फोन में इस शॉप के ओनर का नंबर आदि सेव करना चाहेंगे? ऐसा भी हो सकता है कि आप इस बात को चाहते हों। लेकिन अगर नहीं चाहते तो आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आप बिना किसी का नंबर अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव किये भी सामने वाले से व्हाट्सऐप का चैट आदि कर सकते हैं। ऐसे कई थर्ड पार्टी एप्स भी बाजार में मौजूद हैं, जो इस काम को आपने लिए कर सकते हैं।
लेकिन इनसे आपके फोन पर गलत प्रभाव भी पड़ सकता है। इसके कारण ही हम आपसे कहेंगे कि ऐसे किसी भी एप्स से आप दूर ही रहें, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको काफी नुकसान भी हो सकता है। आइये अब जानते हैं कि आसान से स्टेप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप बड़ी आसानी से बिना किसी नंबर को अपने फोन में सेव किये भी व्हाट्सऐप चैटिंग कर सकते हैं।
हालाँकि हम आपको ऐसा करने के लिए भी नहीं कह रहे हैं, आपको अपने विवेक से काम लेकर ही इन स्टेप्स को भी आजमाना चाहिए। क्योंकि कई बार जिस विधि के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वह भी आपके फोन में किसी समस्या को जन्म दे सकता है। इसके कारण ही अपने विवेक का इस्तेमाल करके ही आप कोई भी निर्णय लें।
1. सबसे पहले अपने फोन में उस ब्राउज़र को ओपन करें जो आप इस्तेमाल करते आ रहे हैं।
2. अब सर्च बार में https://api.WhatsApp.com/send?phone=number, यहाँ नंबर की जगह उस नंबर को कंट्री कोड के साथ दर्ज करें जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं। इसके बाद इंटर करें।
3. अब व्हाट्सऐप विंडोज आपसे इस बात की पुष्टि के लिए पूछेगा कि आखिर आपने जो नंबर दर्ज किया है, उसपर व्हाट्सऐप मैसेज भेजना है या नहीं। आपको यहाँ सेंड मैसेज पर क्लिक करना होगा।
4. अब आप यहाँ अपने आप ही देखेंगे कि एक व्हाट्सऐप चैट विंडोज ओपन हो गए हैं, और आप बिना नंबर को सेव किये भी अब व्हाट्सऐप चैट कर सकते हैं।