अगर हम WhatsApp में GIFs की बात करें तो सभी काफी समय से इंतज़ार में थे, ऐसा भी कह सकते हैं कि लगभग 2017 से यह फीचर चर्चा में था। हालाँकि अब यह हकीक़त का रूप ले चुका है। अर्थात् अब आप मूविंग इमेजेज को एक से दूसरे यूजर तक बड़ी जल्दी और आसानी से सेंड कर सकते हैं। ऐसा भी देखा गया है कि आप इमेज भेज तो देते हैं लेकिन कभी कभी यह कहीं न कहीं छिपी रहती है, और सही प्रकार से नजर नहीं आती। हालाँकि सही प्रकार से GIF को एक यूजर से दूसरे तक भेजने के लिए आपको WhatsApp के सबसे नए वर्जन को अपने फोन में इनस्टॉल और डाउनलोड करना होगा।
ऐसा हो सकता है कि आपमें से बहुत से WhatsApp यूजर्स इस बात के बारे में जानते होंगे, यहाँ तक की ऐसा भी हो सकता है कि GIF सेंड कर भी रहे होंगे, लेकिन ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो WhatsApp पर GIF कैसे सेंड करते हैं। आइये अब एक नजर डालते हैं कि आखिर कैसे आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट से कैसे GIF आदि सेंड कर सकते हैं।
हालाँकि इस बारे में सुनकर कभी कभी हम सभी आश्चर्य में पड़ जाते हैं कि आखिर कैसे और क्या करना है। ऐसा ही व्हाट्सऐप में गिफ आदि को भेजने के दौरान भी आपको लग सकता है। असल में व्हाट्सऐप के अंदर पहले ही बहुत से गिफ मौजूद हैं, इसके लिए आपको अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है। हालाँकि आपको यह मिलते कहाँ हैं यह जरुरी है। आपको इसके लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप के एक सब-सेक्शन यानी एमोटीकोंस में जाना होगा। अब यहाँ ड्रापडाउन मेनू में आपको बहुत से इमोटीकोंस मिल जाने वाले हैं। जिन्हें आप बड़ी आसानी से एक क्लिक करते ही भेज सकते हैं। हालाँकि गिफ्स के अलावा भी आप बहुत से इमोटीकोंस को भेज सकते हैं।
एंड्राइड में हमें यह जितना आसान लगा है iOS में यह उतना आसान नहीं है। असल में iOS में यह प्रक्रिया काफी ज्यादा जटिल हो जाती है। यहाँ आपको चैट के बॉटम में जाकर एक ‘+’ आइकॉन पर क्लिक करना होगा। अब यहाँ आपको मल्टीमीडिया में कई अन्य ऑप्शन भी मिलने वाले हैं। इसका मतलब है कि आपको यहाँ मात्र इमोटीकोंस ही नहीं बल्कि ऑडियो, विडियो और फोटोज का भी एक्सेस मिलने वाला है। इसका मतलब है कि आपको iOS में यह प्रक्रिया काफी मुश्किल लग सकती हैं।