Facebook का अकाउंट हो गया है हैक तो इन आसान ट्रिक्स से करें रिकवर

Updated on 09-Feb-2023
HIGHLIGHTS

Facebook का पासवर्ड रीसेट कैसे करें

भूल गए हैं पासवर्ड तो जल्दी करें ये काम

मोबाइल या डेस्कटॉप पर ऐसे करें पासवर्ड रीसेट

क्या किसी ने आपका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया और अब आप लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं? चिंता न करें, Facebook हैकिंग को बहुत गंभीरता से लेता है और आप अपना अकाउंट दोबारा पा सकते हैं। चाहे आप अपने कंप्यूटर पर फेसबुक मोबाइल ऐप या वेब ब्राउजर का उपयोग कर रहे हों, हम आपको बताएंगे कि अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कैसे रीसेट कैसे करें। 

यह भी पढ़ें: 16 फरवरी के लॉन्च से पहले लीक हुई iQOO Neo 7 5G की ये जानकारी

Mobile पर Facebook पासवर्ड रीसेट कैसे करें?

  • सबसे पहले Facebook ऐप ओपन करें।
  • ईमेल एड्रेस और पासवर्ड फील्ड के नीचे दिए गए नीड हेल्प विकल्प पर जाएं और फॉर्गेट पासवर्ड के विकल्प पर टैप करें।
  • अब फेसबुक पासवर्ड रीसेट साइट खुलेगी जहां ईमेल एड्रेस या फोन नंबर एंटर करें।
  • अगर आपने मोबाइल नंबर ऐड नहीं किया है तो यहां ईमेल ID एंटर करें। अब सर्च बटन पर टाइप करें जिससे आपका फेसबुक अकाउंट खुल जाएगा।
  • अब यहां अकाउंट रिकवरी मेथड दिखाई देंगे जिसमें आपको ईमेल या SMS को चुनना होगा। इसके बाद आपको फेसबुक अकाउंट के ईमेल या रजिस्टर्ड फोन नंबर पर रीसेट कोड मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपको 6 डिजिट कोड एंटर कर के कन्टिन्यू करना होगा।
  • इसके बाद लॉग मी आउट ऑफ अदर डिवाइसेज को मार्क करें और कन्टिन्यू पर टैप करें।
  • इसके बाद नया पासवर्ड टाइप करें। इस तरह आपका नया पासवर्ड बन जाएगा।

डेस्कटॉप पर पासवर्ड को कैसे रीसेट करें?

  • सबसे पहले फेसबुक की वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां फॉर्गाटन पासवर्ड पर क्लिक करें। इस तरह फाइंड योर अकाउंट पेज खुल जाएगा।
  • यहां दिए गए बॉक्स में ईमेल आईडी या फोन नंबर एंटर करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको अकाउंट रीसेट करने के लिए ईमेल, एसएमएस या गूगल अकाउंट विकल्प मिलेंगे इनमें से किसी एक को चुनें।
  • कन्टिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपको एक कोड प्राप्त होगा। जिसे आपको एंटर सिक्योरिटी कोड वाले बॉक्स में डालना होगा।
  • अब यहां नया पासवर्ड बनाएं। जिससे आप आगे फेसबुक अकाउंट को लॉग इन कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 सीरीज को कड़ी टक्कर देंगे ये 20 स्मार्टफोंस, कीमत में हैं काफी कम

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :