ट्विटर ने स्पेसेस रिकॉर्डिंग की पेशकश की है, ताकि स्पेस खत्म होने के बाद भी बातचीत चलती रहे। इसके द्वारा क्रिएटर्स और होस्ट्स अपनी पहुँच और ऑडियंस बढ़ाने के लिये अपने कंटेन्ट का और भी विस्तार कर सकते हैं। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि सुनने वाले अपनी रुचि के विषयों पर किसी स्पेसेस से न चूकें। सुनने वालों के पास अब अपने चहेते क्रिएटर्स के स्पेसेस के साथ बने रहने का ऑप्शन होगा, जब भी यह उनके लिये सबसे सुविधाजनक हो। वे टाइमलाइन में किसी भी स्पेसेस कार्ड पर ‘प्लेश रिकॉर्डिंग’ बटन को क्लिक कर रिकॉर्डेड स्पेसेस को प्लेमबैक कर सकते हैं, जोकि स्पे्स के खत्मे होने के बाद 30 दिनों तक पब्लिक प्लेबैक के लिये उपलब्ध होंगे।
1. स्पेस बनाते समय ‘ रिकॉर्ड स्पेस’ पर टॉगल करें। रिकॉर्डिंग के समय ऊपर की ओर एक लोगो दिखेगा, जो इसका संकेत होगा कि स्पेस रिकॉर्ड किया जा रहा है
2. स्पेसेस रिकॉर्डिंग में स्पीकर के अधिकार वाले ही रिकॉर्ड होंगे
3. रिकॉर्डेड स्पेस खत्म होने के बाद होस्ट को एक ट्वीट के जरिये स्पेस रिकॉर्डिंग शेयर करने का एक लिंक दिखेगा
4. शेयर करने से पहले होस्ट के पास सिलेक्ट करने का ऑप्शन होगा, जहाँ वह ‘एडिट स्टायर्ट टाइम’ से शुरू होगा, जिसके द्वारा वे डेड एयर टाइम को कट कर सकते हैं, जो स्पेस की शुरूआत में आ सकता है।
5. स्पेसेस रिकॉर्डिंग को प्लेकबैक करने के लिये अपनी टाइमलाइन में किसी भी स्पेसेस कार्ड पर ‘प्लेट रिकॉर्डिंग’ बटन को क्लिक करें
6. होस्ट अपने डाटा डाउनलोड के ‘डाटा’ फोल्डर में स्पेस को डाउनलोड कर सकेंगे
7. वे रिकॉर्डेड स्पेस से किसी भी समय ‘डिलीट रिकॉर्डिंग’ भी कर सकते हैं
यह भी पढ़ें: SBI Alert: 40 करोड़ ग्राहकों को SBI ने दी चेतावनी, जल्द बंद हो जाएगी बैंकिंग सेवा
स्पेसेस खुली, बारीक, प्रमाणिक बातचीत को प्रोत्साहित करते हैं। लोगों की सुरक्षा और स्वस्थ बातचीत सुनिश्चित करने के लिये ट्विटर के नियम सभी स्पेसेस पर लागू हैं। लाइव स्पेसेस में ट्विटर सभी रिकॉर्डेड स्पेसेस की ऑडियो कॉपी ट्विटर के नियमों के उल्लंघन पर समीक्षा के बाद 30 से 120 दिनों के लिये रखेगा। स्पेसेस की रिपोर्ट्स की समीक्षा एक अलग और समर्पित टीम द्वारा की जाती है, ताकि ट्विटर तेजी से कार्यवाही कर सके। स्पेसेस और स्पेस रिकॉर्डिंग पर ज्याादा जानकारी के लिये कृपया ट्विटर हेल्प सेंटर देखें।
यह भी पढ़ें: Hasselblad ब्रांडिंग के साथ नज़र आया Oppo Find X5 Pro का असली लुक, इस महीने ले सकता है बाज़ार में एंट्री