अपने बच्चों के लिए YouTube को ऐसे बनाएं safe…

Updated on 03-Sep-2019
HIGHLIGHTS

अपने बच्चों के लिए कैसे बनायें Youtube को सेफ?

YouTube Kids app पर ऐसे लगाएं रेस्ट्रिक्शन्स

अपने अनुसार चुन सकते हैं कॉन्टेंट

YouTube इस समय विडियो के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म बना हुआ है। यह लोकप्रिय प्लेटफार्म बच्चों के बीच भी काफी पोपुलर है। ये विडियो बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से बच्चों को यहां ऐसा कॉन्टेंट भी मिल सकता है जो उनकी उम्र के हिसाब से ठीक नहीं है।

इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए YouTube ने बच्चों के लिए YouTube Kids app लॉन्च किया है जो खासतौर से बच्चों के लिए तैयार किया गया था और बच्चों को किड-फ्रेंडली कॉन्टेंट मिलता है। ऐप में माता-पिता को कई ऐसे विकल्प मिलते हैं जिससे बच्चों के लिए उनकी उम्र के हिसाब से कॉन्टेंट मिलता है और कोई अनुचित कॉन्टेंट उनके सामने नहीं आता है।

YouTube Kids app पर ऐसे पास कोड सेट करें

  • बच्चों को सेंसिटिव कॉन्टेंट से दूर रखने का यह एक अच्छा तरीका है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।
  • सबसे पहले एंड्राइड या iOS में YouTube Kids app को खोलें और लॉक बटन पर टैप करें। यह बटन बॉटम में मौजूद है।
  • यहां मैथमेटिकल सवाल को हल कर के सबमिट पर क्लिक करें।
  • यहां चार अंकों का पासकोड सेट कर के पुष्टि करें। इस पासकोड के ज़रिए आप ऐप की सेटिंग्स एक्सेस कर सकते हैं और रिस्ट्रिक्शन्स भी जोड़ सकते हैं। अगर बच्चे इस पासकोड के बारे में नहीं जानते हैं तो इन रिस्ट्रिक्शन्स के आगे कभी नहीं जा पाएंगे।

बच्चों को YouTube Kids app में ऐसे सुरक्षित रखें

  • अकाउंट में साइन अप करने के बाद ये स्टेप्स फॉलो कर के बच्चों को सुरक्षित रखा जा सकता है।
  • Device में YouTube Kids app को खोलें।
  • बॉटम में दिए गए लॉक बटन पर टैप करें और पासकोड एंटर करें।
  • सेटिंग्स पर जाएं और यहाँ अपने बच्चे का प्रोफाइल नेम लिखें।
  • जीमेल पासवर्ड डाल कर लॉग इन करें।
  • सर्च विकल्प हटाने के लिए अलाउ सर्चिंग को डिसएबल कर दें, इस तरह आपके बच्चे अलग विडियो सर्च नहीं कर सकते हैं।
  • आपको कॉन्टेंट अप्रूवल को इनेबल करना होगा और इसके बाद ऐप की होम स्क्रीन पर जाकर जिन चैनल्स की विडियो देखना चाहते हैं उन्हें चुनें।
  • पॉज वॉच हिस्ट्री को इनेबल करने पर बच्चे विडियो व्यूज़ और सर्च टर्म के बेस पर आने वाली विडियो नहीं देखेंगे।
  • YouTube Kids app पर बच्चों के लिए समय भी सीमित कर सकते हैं।
Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :