क्या आपको WhatsApp पर किया गया है Block, ऐसे जानें

क्या आपको WhatsApp पर किया गया है Block, ऐसे जानें
HIGHLIGHTS

इन बातों को रखें ध्यान

DP, लास्ट सीन भी नहीं आएगा नज़र

लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग ऐप Whatsapp ऐसा ऐप है जिसे शायद ही कोई स्मार्टफोन यूज़र न उपोयग करता हो। इस समय पूरे विश्व में 20 करोड़ से अधिक यूज़र्स व्हाट्सऐप का उपयोग करते है। हालांकि, अक्सर आपने देखा होगा कि कई अननॉन यूज़र्स आपको मैसेज करके परेशान करते हैं। ऐसी सिचुएशन में हम व्हाट्सऐप के Blocking फीचर का उपयोग कर सकते हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि किसी यूज़र ने आपको ही WhatsApp पर Block कर दिया हो। ऐसे में आप कैसे जानेंगे कि किसी यूज़र ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं। ऐसे जानें किसी ने आपको व्हाट्सऐप पर ब्लॉक किया है या नहीं-

  • नहीं दिखेगी DP (प्रोफाइल पिक्चर)
  • किसी यूज़र द्वारा WhatsApp पर Block किए जाने पर आप उसकी प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस या अबाउट स्टेटस नहीं देख पाएंगे। आप इस तरह जान पाएंगे कि आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं।
  • डिलीवरी टिक से भी चलता है पता
  • ज़ाहिर है अगर आपको व्हाट्सऐप पर ब्लॉक किया गया है तो आपका कोई भी मैसेज डिलीवर नहीं होगा। जब आप मैसेज भेजते हैं तो एक सिंगल टिक के साथ यह मैसेज जाता है अगर मैसेज डिलीवर नहीं हो रहा है या दो टिक बने नहीं आ रहे हैं तो भी आपको Block किए जाने के संकेत हैं।
  • नहीं कर पाएंगे व्हाट्सऐप कॉल
  • अगर कोई यूज़र आपको व्हाट्सऐप पर ब्लॉक करता है तो आप उसे व्हाट्सऐप कॉल नहीं कर पाएंगे। अगर आप किसी यूज़र को WhatsApp Call कर रहे हैं लेकिन रिंग नहीं जा रही है तो हो सकता है उस यूज़र ने आपको ब्लॉक कर दिया हो।
  • ग्रुप में नहीं कर पाएंगे ऐड
  • अगर आप उस यूज़र को किसी ग्रुप में ऐड करना चाहते हैं तो आप ऐसा करने में सफल नहीं होंगे। इसलिए यह जानने का एक अच्छा तरीका है कि किसी ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं, आप उस शख्स को WhatsApp Group में ऐड करें।

 

अगर ये सभी संभावनाएं आपको मिलती हैं तो ज़ाहिर है व्हाट्सऐप पर आपको ब्लॉक किया गया हो या फिर यूज़र ने अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सऐप अकाउंट ही डिलीट कर दिया हो।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo