कैसे Verified करें अपना Instagram Account! यहाँ देखें स्टेप बाय स्टेप गाइड

Updated on 07-Sep-2022
HIGHLIGHTS

Instagram अपने यूजर्स को इस समय उनके Account verified करने की आजादी दे रहा है।

इस ब्लू टिक से आप आसानी से समझ सकते है कि कोई अकाउंट फेक है या नहीं।

यहाँ हम आपको कुछ स्टेप्स में समझाने वाले है कि आखिर आप कैसे अपने Instagram Account को verified कर सकते हैं।

Instagram अपने यूजर्स को इस समय उनके Account verified करने की आजादी दे रहा है, ऐसा भी कह सकते है कि उन्हें Blue Tick या Verified badge प्रदान कर रहा है। इस ब्लू टिक से आप आसानी से समझ सकते है कि कोई अकाउंट फेक है या नहीं। हालांकि Instagram ने पहले ही इस बात को कह दिया है कि ब्लू टिक का मतलब इंपोर्टेन्स का कोई सिम्बल नहीं है, इसके अलावा इसे ऐसा भी न समझा जाए कि यह कोई Authority है, हालांकि यह भी न समझा जाए कि यह किसी एक्सपर्ट को प्रदान कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: Realme C30s फोन NBTC और EEC सर्टिफकेशन डाटाबेस पर आया नजर

यहाँ हम आपको कुछ स्टेप्स में समझाने वाले है कि आखिर आप कैसे अपने Instagram Account को verified कर सकते हैं। हालांकि इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि अगर आपने इस बैज के लिए अप्लाई किया है, तो इसका मतलब यह भी नहीं है कि आपको यह बैज मिल ही जाने वाला है। यह भी ध्यान में रखा जाना चाहिए कि अगर आपने किसी भी प्रकार से अकाउंट पर कोई violation किया है तो आपसे किसी भी समय इस बैज को वापिस भी लिया जा सकता है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि अगर आपने प्लेटफॉर्म के रूल्स और पॉलिसी आदि का पालन नहीं किया तो यह बैज आपसे ले लिया जाने वाला है। 

कैसे अपने Instagram Account को वेरीफाई करें!

  • आपको इसके लिए सबसे पहले अपने Instagram Account को ओपन करना होगा।
  • अब आपको बॉटम राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे Profile Picture पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको मेनू पर जाना होगा, आप इसके लिए टॉप राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे तीन लाइंस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको सेटिंग में जाना होगा> यहाँ आप अकाउंट में जाकर > Request Verification पर क्लिक कर सकते हैं।
  • यहाँ आपको अपना पूरा नाम भी दर्ज करना होगा, साथ ही आपकी पहचान को दर्शाने वाला कोई दस्तावेज भी आपको अपलोड करना होगा, आप अपना Photo ID, या business document दे सकते हैं।
  • यह सब होने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।

यह भी पढ़ें: हर प्राइस में आ रहे हैं बेस्ट कैमरा फोंस, देखें आपके बजट में कौन-सा फोन है बेस्ट

जब आपने इस Request को सबमिट कर दिया है तो आपको लगभग 30 दिनों के लिए इंतज़ार करना होगा, इसके बाद ही आपको पता चल पाएगा कि आखिर आपका अकाउंट वेरीफाई हुआ है या नहीं है। हालांकि अगर आपको Request को रद्द कर दिया गया है तो आप फिर से लगभग 30 दिनों के बाद आप अप्लाई कर सकते हैं। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :