कहीं ओर नहीं सीधा WhatsApp पर पाएं COVID वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट, बस करना होगा ये काम
WhatsApp पर एक मैसेज कर के पा सकते हैं COVID वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट
+91 9013151515 नंबर पर मैसेज करना होगा सर्टिफिकेट के लिए
कोविन पोर्टल के अलावा WhatsApp पर ऐसे मिल जाएगा COVID वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट
COVID वैक्सिनेशन (vaccination) का काम पूरे भारत में तेज़ी से चल रहा है जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग वैक्सिनेटेड हों और कोरोना (corona) जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने में सक्षम हों। वैक्सिनेटेड होने के बाद प्रुफ के तौर पर एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जिससे पता चल सके कि आप वैक्सिनेटेड हैं। इस सर्टिफिकेट को आप CoWIN पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपको यह तरीका थोड़ा मुश्किल लग रहा है तो आपको एक अच्छा आसान तरीका बता दे हैं जिससे आप बेहद आसानी से अपने Whatsapp पर कोविड वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट (COVID vaccination certificate) पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Motorola से लेकर Xiaomi हैं 200MP कैमरा वाला फोन लाने की तैयार, जानें कब है लॉन्च
Covid वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट को अब आप कुछ ही सेकंड में व्हाट्सऐप पर पा सकते हैं। चलिए जानते हैं WhatsApp पर अपना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट पाने का तरीका:
- सबसे पहले अपने फोन में +91 9013151515 यह नंबर सेव कर लें।
- इस नंबर पर covid certificate लिख कर व्हाट्सऐप करें।
- अब आपको SMS के ज़रिए एक मैसेज प्राप्त होगा उसे एंटर करें।
- अब इस व्हाट्सऐप चैट (WhatsApp Chat) में आपको दिखाई देगा कि आपके फोन नंबर पर कितने मैम्बर रजिस्टर्ड हैं।
- अब आप इस लिस्ट में से जिस भी व्यक्ति का सर्टिफिकेट पाना चाहते हैं उसका नंबर प्रेस करें।
अगर आप अभी तक वैक्सिनेटेड नहीं हैं तो ऑनलाइन (online) कई तरीकों से अपने नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर (vaccination center) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और स्लॉट बुक कर के वैक्सिनेशन करा अकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio Recharge Plan: 154 रुपये सस्ते में पाएं 2 महीने की वैलिडिटी और 2GB डेटा डेली