HIGHLIGHTS
Android यूजर्स इस तरह करें वीडियो डाउनलोड iPhone यूजर्स ऐसे करें वीडियो डाउनलोड Instagram और Facebook की वीडियो डाउनलोड करना होगा और भी आसान सोशल मीडिया का उपयोग पहले के मुकाबले काफी बढ़ गया है। देखा जाए तो व्हाट्सएप से अधिक समय अब लोग Instagram और Facebook पर बिताते हैं। चाहे पोस्ट देखने हों, शॉर्ट वीडियो देखने या बनाने हो, लोग तेजी से इन ऐप्स की ओर अपना रुख करते हैं। हालांकि, कई लोग Instagram और Facebook से वीडियो डाउनलोड कर के फोन गैलरी में लाना चाहते हैं लेकिन इसका तरीका नहीं जानते हैं। इसीलिए आज हम आपको बेहद आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: देखते रह जाएंगे डिजाइन, Coca-Cola ला रहा है नया स्मार्टफोन
Android यूजर्स इस तरह करें वीडियो डाउनलोड अपने फोन से जिस फेसबुक या इंस्टाग्राम वीडियो को डाउनलोड करना चाह रहे हैं उसके लिंक को कॉपी कर लें। इसके बाद फोन के ब्राउजर में Savefrom.net वेबसाइट खोलें। कॉपी किए गए लिंक को Savefrom.net वेबसाइट पर पेस्ट करें। लिंक पेस्ट करते ही आपको कुछ विकल्प मिलेंगे, यहां आप देख सकते हैं कि किस वीडियो को डाउनलोड करना है। यहां आपको Mp4 विकल्प को चुनना है। इसके बाद वीडियो डाउनलोड होकर गैलरी में सेव हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Apple का नया iOS 16.3 अपडेट लाया है नए फीचर्स, देखें आपके लिए क्या है खास?
iPhone यूजर्स ऐसे करें वीडियो डाउनलोड iPhone में Instagram और Facebook से विडियो डाउनलोड करने के लिए रील या वीडियो के लिंक को कॉपी कर लें। आईफोन में सफारी में जाकर Savefrom.net वेबसाइट ओपन करें। वेबसाइट खुलने के बाद दिख रहे पेस्ट योर लिंक हेयर पर टैप करें और लिंक को पेस्ट करें। लिंक पेस्ट करने के बाद वीडियो को डाउनलोड करने के लिए Mp4 विकल्प चुनना होगा। Mp4 विकल्प पर टैप कर के नए टैब ओपन हो जाते हैं। ओपन होने के बाद डाउनलोड पेज पर आना होगा। अब यहां आपको डाउनलोड पॉप अप दिखाई देगा जिस पर टाइप करना होगा। इसके बाद वीडियो ओपन, शेयर पर टच करना होगा। इस तरह वीडियो आपके आईफोन में सेव हो जाएगी।
Latest Article बिना नंबर सेव किए भेजें WhatsApp पर मैसेज, जान लीजिए ये चार-चार तरीके, सेकेंडों में होगा काम फोन में स्लो चल रहा इंटरनेट? बस चेंज कर दें ये सेटिंग, मिलने लगेगी छप्पड़ फाड़ स्पीड! अब iPhone पर भी कर सकेंगे कॉल रिकॉर्ड, काफी आसान है तरीका, लेकिन ये है शर्त Cyclone Dana Live Track: मोबाइल में मिलेगा रियल टाइम अपडेट, लाइव ट्रैक कर सकेंगे चक्रवात दाना धनतेरस में खरीदें डिजिटल गोल्ड, घर बैठें Google Pay से करें ऑर्डर, जान लीजिए पूरा तरीका नहीं काम कर रहा Air Purifier? घर पर खुद से ही दूर करें दिक्कत, मिनटों में हो जाएगा काम ‘बाबू-सोना..के प्यार में नहीं आएगी खलल’, WhatsApp का जबरदस्त वीडियो कॉल फीचर, जानें कैसे करें यूज
cash withdrawal using Aadhaar Card
अब बिना डेबिट कार्ड बैंक खाते से निकालें पैसे, ऐसे होगा चुटकियों में काम WhatsApp पर ऐसे छिपाएं चैट, कोई चाहकर भी पढ़ नहीं पाएगा पर्सनल मैसेज, बस 3 क्लिक में हो जाएगा काम
फोटो सांकेतिक है और इसे मेटा एआई की मदद से बनाया गया है.
रील में डाल दें हॉलीवुड जैसे इफैक्ट्स, सेकेंडों में हो जाएगा काम, वीडियो देख हर कोई बोलेगा ‘Wow’!