एंड्राइड और iOS के लिए लॉन्च होने के बाद से व्हाट्सप्प स्टीकर्स ने काफी सफलता हासिल की है। हालाँकि अभी तक इन स्टीकर्स की संख्या काफी लिमिटेड है, लेकिन अगर आप अपने लिए अपना खुद का कस्टम व्हाट्सप्प स्टीकर्स बनाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। आपको बता दें कि अभी तक व्हाट्सप्प पर अभी मात्र 12 स्टीकर्स की यूजर्स के लिए डिफ़ॉल्ट तौर पर मौजूद हैं। इसके अलावा अगर आप इनसे अलग स्टीकर्स चाहते हैं तो आप थर्ड पार्टी एप्स या थर्ड पार्टी स्टीकर्स को भी अपने फोन में इस्तेमाल के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
हालाँकि ऐसा भी हो सकता है कि आप अपने खुद के कस्टम व्हाट्सप्प स्टीकर्स का एक पैक अपने लिए भी निर्मित कर लें। इन्हें बनाकर आप इन्हें इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं कि आखिर आप कैसे अपने लिए अपने खुद के कस्टम व्हाट्सप्प स्टीकर्स पैक को बना सकते हैं। यहाँ एक गाइड दी गई है जिसमें आप इस सब को बारीकी से आसान से स्टेप्स में सीख सकते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि आखिर आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।
1. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एक ऐप को सर्च करना है, जिसका नाम ‘स्टीकर मेकर फॉर व्हाट्सप्प’ है।
2. इस ऐप को डाउनलोड करें तो अपने स्मार्टफोन में इसे ओपन कर लें।
3. अब ‘क्रिएट अ न्यू स्टीकर पैक’ पर टैप करके आगे बढें।
4. अब यहाँ आपको इस स्टीकर पैक का नाम और उसका ऑथर दर्ज करना होगा। हालाँकि आपको यहाँ चिंतित होने की जरुरत नहीं है, यह डाटा आपसे मात्र डिस्क्रिप्टिव पर्पस से लिया जा रहा है, यह आपके व्हाट्सप्प यूजर्स तक पहुँचने के लिए नहीं है।
5. अब आपको न्यू लिस्ट ऑप्शन पर टैप करना होगा, जिसके बाद एक खाली स्टीकर ट्रे ओपन हो जाएगी।
6. यहाँ सबसे पहले स्टीकर पैक्स के आइकॉन को दर्ज करें, इसके बाद नेक्स्ट पर टैप करके एक नए कस्टमाइज स्टीकर को ऐड करें।
7. खाली ट्रे पर क्लिक करें और एक नए स्टीकर को ऐड करें, अब आपसे यहाँ नई फोटो लेने के लिए कहा जाने वाला है, या आपकी गैलरी से किसी फोटो को यहाँ ऐड करने को भी कहा जा सकता है।
8. जैसे ही आप इस फोटो का चुनाव कर लेते हैं तो आप अपने आप ही एक इमेज एडिटर पर पहुँच जाने वाले हैं।
9. इस इमेज को क्रॉप करें, आप इसे अपने अनुसार किसी भी तरह से क्रॉप कर सकते हैं।
10. अब इस इमेज को सेव कर लें और अगर आप और स्टीकर निर्मित करना चाहते हैं तो इसी स्टेप्स को बार बार दोहरायें, जिससे आप बहुत से कस्टम स्टीकर बना सकते हैं।
11. जब आप इस कार्य को पूरा कर लेते हैं तो पब्लिश स्टीकर पैक ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
12. अब आपसे इन स्टीकर्स को आपके व्हाट्सप्प में ऐड करने के लिए पूछा जाने वाला है, यहाँ आपको एक्सेप्ट कर क्लिक करना होगा।
13. अब आप इन कस्टम व्हाट्सप्प स्टीकर्स का आनंद उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।