अगर आप नया Youtube चैनल बनाना चाह रहे हैं तो इन आसान टिप्स को फॉलो कर के नया यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
यूट्यूब यूज़र्स की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है और हर एक नए दिन यूट्यूब पर लोग कई घंटे विडियो देखते हैं और बिलियन व्यूज़ बढ़ाते हैं। वास्तव में विडियो बनाना अब काफी आसान और सस्ता भी हो चुका है, जिसका मतलब है आप Youtube को अपने बिज़नेस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और यह एक अच्छा मौका है।
अपने गूगल अकाउंट के ज़रिए इस तरह यूट्यूब चैनल बना सकते हैं:-
अगर आपके पास गूगल अकाउंट है तो आप यूट्यूब पर अपलोडेड कंटेंट को देख सकते हैं, शेयर कर सकते हैं तथा कमेंट भी कर सकते हैं। हालांकि, गूगल एकाउंट्स ऑटोमेटिकली यूट्यूब चैनल नहीं बनाते हैं। आसानी से एक नया चैनल बनाया जा सकता है।
इस तरह बनाएं Youtube चैनल
यूट्यूब.कॉम पर जाएं और पेज के टॉप राईट कॉर्नर पर लिखे साइन इन पर क्लिक करें।
जिस गूगल अकाउंट से आप अपना Youtube चैनल लिंक करना चाहते हैं उससे लॉग इन करें।
इसके बाद यूट्यूब सेटिंग्स में जाएं, सेटिंग में जाने के लिए स्क्रीन के टॉप राईट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें और फिर यहां दी गए सेटिंग विकल्प पर जाएं।
सेटिंग्स में आपको “क्रिएट अ चैनल” विकल्प मिलेगा जिस जिस पर आपको क्लिक करना है। यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे, जहां आपको चुनना होगा कि आप एक पर्सनल चैनल बनाना चाहते हैं या बिज़नेस।
बात करते हैं बिज़नेस विकल्प की तो यह विकल्प चुनने के बाद आपको अपने चैनल को नाम देना होगा और इसे सही केटेगरी में सम्मिलित करना होगा। चैनल विकल्पों में निम्नलिखित शामिल हैं:
प्रोडक्ट या ब्रांड
कम्पनी इंस्टीट्यूशन या ऑर्गेनाइजेशन
आर्ट्स, एंटरटेनमेंट या स्पोर्ट्स
अन्य
नोट: आपके ब्रांड के लिए एक नया Google+ पेज तैयार हो जाएगा।
ऐसे कर सकते हैं अपने पसंदीदा यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब
अपने फोन में यूट्यूब ऐप ढूँढ कर उसे खोलें।
जो चैनल सब्सक्राइब करना चाहते हैं उसे सर्च करें और पेज के नीचे दिए गए सब्सक्राइब बटन पर टैप करें।
इसके अलावा अगर आप कोई वीडियो देख रहे हैं और जिस पेज से यह वीडियो पब्लिश किया गया है उसे सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो वीडियो के नीचे मौजूद सब्सक्राइब बटन पर टैप कर के आप चैनल सब्सक्राइब कर सकते हैं।सब्सक्राइब किए गए पेजेस की वीडियोज़ देखने के लिए स्क्रीन के नीचे दिए गए सब्सक्रिप्शन विकल्प पर टैप करें।