मात्र एक मिनट के अंदर ऐसे बनाएं नया ट्विटर अकाउंट
अगर आप एक नया ट्विटर अकाउंट या ट्विटर पर नया खाता बनाया चाहते हैं तो आप हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे मात्र एक ही मिनट ने ऐसा कैसे कर सकते हैं। आइये शुरू करते हैं और जानते हैं कि आखिर आप कैसे ट्विटर पर नया खाता बना सकते हैं।
हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया से जुड़े बहुत से प्लेटफार्म हमारे लिए इंटरनेट पर मौजूद हैं, सबसे पहले हम फेसबुक के बारे में जानते हैं। यहाँ आपको सभी लोग मिल जायेंगे, सभी उम्र के लोग मिल जायेंगे, अलग अलग श्रेणी में दिलचस्पी रखने वाले लोग भी आपको फेसबुक पर मिल जायेंगे, लेकिन ट्विटर पर आपको कुछ ऐसे लोग मिलने वाले हैं, जो या तो फेसबुक को पसंद नहीं करते हैं, या ऐसा भी हो सकता है कि यह फेसबुक और ट्विटर पर दोनों पर हों, या ऐसा भी हो सकता है कि अभी तक यह ट्विटर पर न हो। कुछ लोग भारत की अगर बात करें तो ट्विटर पर इसलिए नहीं आते हैं क्योंकि वह इस बात को लेकर ज्यादा चिंता में रहते हैं कि आखिर कैसे ट्विटर पर नया खाता बनाया जाता है। या कैसे आप ट्विटर पर लॉग इन (लोगिन) कर सकते हैं। अगर आप काफी समय से ट्विटर पर आना चाहते हैं, और ट्विटर अकाउंट न होने के कारण परेशान हैं तो आज हम आपके लिए एक मिनट में आप कैसे अपने ट्विटर खाते को बना सकते हैं, बताने वाले हैं। तो आइये शुरू करते हैं और जानते हैं कि आखिर आप कैसे डेस्कटॉप और मोबाइल पर ट्विटर अकाउंट का निर्माण कर सकते हैं।
डेस्कटॉप पर कैसे बनाएं ट्विटर अकाउंट
अगर आप ट्विटर पर नया खाता बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स को बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप कुछ ही समय में या ऐसा भी कह सकते है कि मिनटों में अपने लिए नए ट्विटर अकाउंट को बना सकते हैं।
1. सबसे पहले गूगल पर जाकर ट्विटर सर्च करें।
2. अब आपको एक नया विंडो नजर आयेगा, जिसमें आपको ट्विटर लॉग इन के साथ साइन-अप भी नजर आने वाला है। अब अगर आपके पास पहले से ही ट्विटर अकाउंट है तो आप ट्विटर लॉग इन पर क्लिक कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है तो आपको साइन-अप पर क्लिक करना है।
3. साइन-अप पर क्लिक करके आप एक नए पेज पर आ पहुँचते हैं जहां आप अपने ट्विटर अकाउंट को सेटअप कर सकते हैं। यहाँ आपको अपना नाम, फोन नंबर या ईमेल-दर्ज करना होगा।
4. जैसे ही आप अपने नाम और नंबर/ईमेल को दर्ज करके नेक्स्ट का बटन दबाते हैं, वैसे ही आप एक नए पेज पर आ जाते हैं तो आपको आगे की करवाई के लिए कहता है, अब आप यहाँ अपने नाम को देख सकते हैं। इसके बाद आपको साइन-अप पर क्लिक करना है। जो आपको नीचे ही नजर आ जाएगा।
5. इसके बाद आपने जो नंबर/ईमेल दर्ज किया है, उसकी वेरिफिकेशन की जाने वाली है, इसका मतलब है कि आपके फोन पर एक कोड आयेगा, जो आपको यहाँ दर्ज करना होगा। अब OK पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
6. अब आपको फोन नंबर/ईमेल वेरिफिकेशन के बाद एक पासवर्ड की जरूरत होने वाली है, आपको अपने पासवर्ड को खुद ही सेट करना होगा। पासवर्ड जो आप रखना चाहते हैं उसे दर्ज करके नेक्स्ट बटन दबाकर आगे बढें।
7. यहाँ आपसे आपके इंटरेस्ट आदि के बारे में पूछा जाने वाला है, यहाँ आप इस प्रक्रिया को स्किप कर सकते हैं। अब आप आगे बढ़ सकते हैं।
8. यहाँ आपको अपने अकाउंट के माध्यम से कुछ लोगों को फॉलो करना होगा, जब आप इस स्टेप को पूरा कर लेते हैं तो आपको एक फाइनल स्टेप नजर आता है, जिसमें आपके ट्विटर अकाउंट को दिखाया जाने वाला है। यहाँ आपको कन्फर्म पर क्लिक करना होगा।
मोबाइल पर कैसे बनाएं ट्विटर अकाउंट
अगर आप डेस्कटॉप के अलावा अपने ट्विटर अकाउंट या ट्विटर के नए खाते को अपने मोबाइल फोन पर बनाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि प्रक्रिया लगभग समान ही है लेकिन इसके बाद भी हम आपको इसके बारे में अलग से बता रहे हैं। आइये जानते हैं कि आखिर आप कैसे मोबाइल फोन पर कैसे ट्विटर अकाउंट सेटअप कर सकते हैं।
1. इसके लिए सबसे पहले आपके फोन में या तो पहले से ट्विटर ऐप इनस्टॉल होना चाहिए, या आप गूगल प्ले या ऐप स्टोर से जाकर इसे इनस्टॉल कर सकते हैं।
2. अब इस ट्विटर ऐप को ओपन करें, जो आपने अभी अपने फोन में इनस्टॉल किया है।
3. जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करते हैं तो आपको ‘Get Started’ टैब नजर आ जाता है, जिसपर क्लिक करके आप साइन-अप कर सकते हैं।
4. यहाँ आपको डेस्कटॉप की तरह ही अपने मोबाइल नंबर या ईमेल को दर्ज करना होगा।
5. जैसे ही अआप नेक्स्ट पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपको नीचे साइन-अप का टैब नजर आता है, जिसपर आपको क्लिक करना है।
6. अपने अपने मोबाइल नंबर/इमेल पर आये कोड को आपको यहाँ दर्ज करना है। या वेरिफिकेशन की प्रक्रिया है।
7. अब आपको एक पासवर्ड की जरूरत है, आप अपने अनुसार किसी भी पासवर्ड का चुनाव कर सकते हैं।
8. इसके बाद आप अपने कांटेक्ट सिंक कर सकते हैं।
9. अगला स्टेप इंटरेस्ट आदि का है, जिसे आप अभी के लिए स्किप कर सकते हैं।
10. अब आपको यहाँ भी कुछ लोगों को फॉलो करना होगा, जैसे ही आप ऐसा करके आगे बढ़ते हैं तो आपकी नए अकाउंट की सेटिंग पूरी हो जाती है, हालाँकि आप इस प्रक्रिया को स्किप भी कर सकते हैं, यानी अगर आप किसी को फॉलो नहीं करना चाहते हैं तो आप इसे स्किप भी कर सकते हैं।
11. अब आप अपने नए ट्विटर अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते हैं, और समय समय पर बदलाव भी कर सकते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile