आप जब भी अपने आईफोन पर कोई यूट्यूब विडियो देखते हैं तो यह एक्टिविटी रिकॉर्ड हो जाती है। इसके आधार पर ही विडियो सजेशन और रिकमेन्डेशन भी आते हैं। ऐसे में अगर आप निजी तौर पर कुछ देखना चाहते हैं तो आपकी प्राइवेसी पर बात आ जाती है क्योंकि सर्च विडियो से सम्बंधित सजेशन और हिस्ट्री हमेशा बनी रहती है। आप अपने यूट्यूब अकाउंट से वॉच हिस्ट्री और सर्च हिस्ट्री को हटा कर इस तरह की परेशानी से बच सकते हैं।
इंडिविजुअल वॉच और सर्च हिस्ट्री को क्लियर करें
YouTube ऐप आपको विडियो या कुएरीज़ को रिमूव करने का विकल्प देता है।
इसके लिए सबसे पहले यूट्यूब ऐप पर जाएं।
यहां सर्च आइकॉन पर टैप करें और आप देखेंगे कि हाल ही सर्च की गई कुएरीज़ यहां दिखाई देंगी।
यहां क्लॉक शेप के आइकॉन पर टैप करें और यहां से हिस्ट्री डिलीट कर दें।
अन्य कुएरीज़ या हिस्ट्री डिलीट करने के लिए भी यही करें।
पूरी वॉच और सर्च हिस्ट्री को ऐसे डिलीट करें
अगर ऐसे बहुत से विडियो हैं जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं तो आप पूरी सर्च और वॉच हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।
इसके लिए होम पेज पर जाएं और प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें।
यहां हिस्ट्री और प्राइवेसी पर टैप करें।
इस विकल्प पर वॉच हिस्ट्री और सर्च हिस्ट्री क्लियर कर दें।
सर्च और वॉच हिस्ट्री को पॉज़ करें
अगर आप चाहते हैं कि यूट्यूब आपकी एक्टिविटी को रिकॉर्ड न करे तो आप सर्च या वॉच हिस्ट्री को पॉज़ कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब सेटिंग्स पर जाना होगा और यहां हिस्ट्री और प्राइवेसी सेक्शन पर जाना है। यहां सर्च और वॉच हिस्ट्री को पॉज़ कर दें।