कैसे पढ़ें WhatsApp पर Delete किये जा चुके WhatsApp Messages?

कैसे पढ़ें WhatsApp पर Delete किये जा चुके WhatsApp Messages?
HIGHLIGHTS

WhatsApp एक जाना माना इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, और अभी हाल ही में इसमें एक नए फीचर को जोड़ा गया है, जिसके द्वारा एक घंटे के अंदर आप अपने द्वारा भेजे गए मैसेज को अनसेंड कर सकते हैं

अगर हम बात करें WhatsApp के इस फीचर कि तो यह व्यक्तिगत चैट के अलावा ग्रुप चैट में भी दोनों ही प्लेटफॉर्म्स यानी एंड्राइड और iOS पर उपलब्ध हो गया है

आपने अपने WhatsApp चैट में इस फीचर को और इस मैसेज को भी कई बार देखा होगा

WhatsApp एक जाना माना इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, और अभी हाल ही में इसमें एक नए फीचर को जोड़ा गया है, जिसके द्वारा एक घंटे के अंदर आप अपने द्वारा भेजे गए मैसेज को अनसेंड कर सकते हैं। अगर हम बात करें WhatsApp के इस फीचर कि तो यह व्यक्तिगत चैट के अलावा ग्रुप चैट में भी दोनों ही प्लेटफॉर्म्स यानी एंड्राइड और iOS पर उपलब्ध हो गया है। हालाँकि जो मैसेज आप डिलीट कर देते हैं, उसे सामने वाला व्यक्ति जिसे आपने यह मैसेज किया था आपके डिलीट करने के बाद मात्र “This message was deleted” ही देख सकता है। इसका मतलब है कि यहाँ मैसेज के स्थान पर यह नोटिफिकेशन आना शुरू हो जाता है। आपने अपने WhatsApp चैट में इस फीचर को और इस मैसेज को भी कई बार देखा होगा। यह भी पढ़ें: 2021 के बेस्ट स्मार्टफोंस हैं ये, क्या आप यूज़ कर रहे हैं इनमें से एक?

हालाँकि यह फीचर कई मामलों में अच्छा है क्योंकि अगर आपसे किसी मैसेज में किसी भी तरह की कोई ग़लती हो गई है, या आपने गलती से किसी को कोई गलत मैसेज भेज दिया है तो आप इसे अनसेंड कर सकते हैं। हालाँकि अगर आप इस डिलीट किये हुए मैसेज को देखना चाहते हैं तो आप कुछ आसान से स्टेप्स को अपनाकर ऐसा कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसके लिए कई तरह के बिंदु आपके साथ साझा किये जा सकते हैं, लेकिन आज हम आपके लिए सबसे आसान प्रैक्टिस पर चर्चा करने वाले हैं, तो आइये अब जानते हैं कि आखिर आप कैसे WhatsApp पर डिलीट किये गए मैसेज देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: Leak: बड़ी बैटरी वाले नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है itel, बड़ी डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा होगा बजट फोन में शामिल

कैसे देखें WhatsApp पर डिलीट किये जा चुके मैसेज?(How to see WhatsApp deleted Messages)

WhatsApp चैट बेकअप का इस्तेमाल करके देखें डिलीट किये गए मैसेज…

अगर आपने किसी WhatsApp message को गलती से Delete कर दिया है, और आप इसे एक बार फिर से देखना चाहते हैं तो आप ऐसा WhatsApp के Chat Backup पर जाकर कर सकते हैं। यह लगभग हर रात 2AM पर डिफ़ॉल्ट ही बैकअप हो जाता है। आप अपने Backup की फ्रीक्वेंसी को बदल सकते हैं, इसका मतलब है कि आप इसे डेली से, साप्ताहिक या मासिक भी कर सकते हैं। हालाँकि अगर आप डेली WhatsApp बैकअप का चुनाव करते हैं तो आपके लिए यह बढ़िया रहता है, क्योंकि आप अपने रोजमर्रा के मैसेजों पर नजर रख सकते हैं। 
हालाँकि अगर आपको WhatsApp चैट को रिस्टोर करना है तो आपको कुछ आसान से कदमों को अपनाना होगा: आइये जानते हैं कि आखिर यह कदम कौन से हैं। यह भी पढ़ें: पहले सभी आईफोंस का रिकॉर्ड तोड़ देगी iPhone 13 series की कीमतें

How To See Deleted Whatsapp Messages Steps :

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन से अपने WhatsApp को अनइनस्टॉल करना होगा, इसके बाद आपको इसे गूगल प्ले पर जाकर एक बार फिर से इनस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद वैसा ही करें जैसा आप अपने WhatsApp को अपने फोन में इनस्टॉल करते हुए किया होगा।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके नेक्स्ट बटन तो दबाकर आपको आगे जाना होगा, और इसके बाद आपको एक ऑप्शन मिलने वाला है।
  • जो WhatsApp चैट बैकअप का है। यहाँ आपको अपनी चैट को रीस्टोर करना होगा। जैसे ही आप ऐसा करते हैं, आप सभी मैसेज देख सकते हैं, जो आपने डिलीट किये हैं, या जो आपने डिलीट नहीं भी किये हैं। क्योंकि यहाँ आपको अपना सारा डाटा एक बार फिर से देखने को मिलने वाला है। 

यह भी पढ़ें: Pataal Lok 2 से लेकर Delhi Crime Season 2 के सीक्वल का हो रहा है इंतज़ार, जानें लेटेस्ट खबर

इसके अलावा भी कई अन्य तरीके हैं जिन्हें अपना आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत हो सकती है लेकिन अगर अआप किसी थर्ड पार्टी ऐप के बिना ही ऐसा करना चाहते हैं तो सबसे सही तरिका यही है, जो आपके सभी डिलीट किये गए मैसेज को अपना बड़ी आसानी से दिखा सकता है। यह भी पढ़ें: धमाका ऑफर: शाओमी के 5G फोन पर Rs 10000 का डिस्काउंट, जानें कैसे मिलेगा ऑफर

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo