Google Pay से अब बड़ी ही आसानी से करें Train Ticket Booking, ये है तरीका

Google Pay से अब बड़ी ही आसानी से करें Train Ticket Booking, ये है तरीका

अगर आपको भी अपनी ट्रेन की टिकट की बुकिंग के लिए कई जगह भटकना पड़ता है या सही तरीके से बुकिंग करने में दिक्कत आती यही तो अब आप अपने तरीके को बदल सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप यूपीआई (UPI) आधारित पेमेंट ऐप Google Pay से अपनी Train Ticket की बुकिंग कर सकते हैं। गूगल पे से Ticket Booking की यह सुविधा IRCTC के जरिए दी जा रही है। गूगल ने बताया कि यह फीचर Android और iOS, दोनों ही यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।

Google Pay में मिल रहे आईआरसीटीसी (IRCTC) टिकट बुकिंग सपोर्ट की मदद से यूज़र ऐप से ही सर्च, बुकिंग और टिकट कैंसल करा सकेंगे। ऐप में Business section में आपको ट्रेन का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही आपको app में सीट की उपलब्धता और ट्रेन से जुडी हर जानकारी आपको मिलेगी। ख़ास बात यह है कि Google Pay के जरिए टिकट बुकिंग अगर आप करते हैं तो आपको अलग से कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

How To Acess Ticket Booking Feature

अगर आप टिकट बुकिंग फीचर को एक्सेस करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको अपने IRCTC अकाउंट को लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आप आसानी से एक्सेस पा सकते हैं।

How To Book Train Ticket With Google Pay

  • Google Pay ऐप को खोलें
  • बिजनेस सेक्शन पर जाएँ और Trains ऑप्शन पर क्लिक करें
  • ट्रेन टिकट पर क्लिक करें
  • अपनी यात्रा की डीटेल्स भरें
  • डीटेल्स देने के बाद
  • आपके सामने ट्रेन और उनसे जुड़ी जानकारी आ जाएगी
  • सीट की उपलब्धता के लिए Check availability पर क्लिक करें
  • सफर के दौरान आप किस class में जाना चाहते हैं, उसपर क्लिक करें
  • अब अपने IRCTC अकाउंट की डिटेल दें और अगर नहीं है तो नया अकाउंट बनाएं
  • पैसेंजर की जानकारी भरें
  • बुकिंग से संबंधित जानकारी confirm करें और Continue पर क्लिक करें
  • भुगतान के लिए पेमेंट मोड चुनें और Proceed to continue पर क्लिक करें
  • अपना यूपीआई पिन डालें और फिर IRCTC पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें
  • Submit पर क्लिक करें
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 
 
Sudha Pal
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo