आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर गूगल मैप्स पर अपने घर का नाम और पता ऐड कर सकते हैं।
अगर आप अक्सर गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपने ज़रूर ऐसा महसूस किया होगा कि जब आप अपनी लोकेशन नहीं सर्च कर पाते हैं और अगर अपना एड्रेस कैब ड्राईवर के साथ शेयर करना हो या सही लोकेशन शेयर करनी हो तो मुश्किल हो जाती है। इसलिए हम ऐसा तरीका बता रहे हैं कि जिससे आप Google Maps पर अपना एड्रेस ऐड कर सकते हैं।
बहुत ही आसान तरीके से आप जान पाएंगे कि घर का नाम या एड्रेस किस तरह ऐड कर सकते हैं। हालांकि पहले Google इस जानकारी को वेरीफाई करेगा उअर फिर 24 से 48 घंटों के बीच इसे गूगल मैप्स पर ऐड कर दिया जाएगा। गूगल मैप में लोकेशन और फोटो कैसे डाले
गूगल मैप्स पर अपनी लोकेशन और फोटो इन आसान स्टेप्स से ऐड करे
सबसे पहले अपने फोन में Google Maps ओपन करें
और सर्च हेयर टैब पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां होम बटन पर क्लिक कर के अपने घर का नाम और पता यहां ऐड करना होगा
या फिर आप लोकेशन को भी मार्क कर सकते हैं।
इसके बाद गूगल यह लोकेशन खुद सेलेक्ट कर लेगा।
आप एड्रेस के साथ ही नाम, वेबसाइट, बिज़नेस कार्ड आदि को भी यहां ऐड कर सकते हैं। अगर आपने गलत एड्रेस डाल दिया है तो योर कंट्रीब्यूशन पर जाकर इसे एडिट भी कर सकते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!